-धान खरीदी टोकन अव्यवस्था व प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन
दुर्ग/अण्डा (मोरज देशमुख)। धान खरीदी सीजन के बीच ऑनलाइन–ऑफलाइन टोकन वितरण में अव्यवस्था, सोसायटी प्रभारियों की मनमानी और किसानों को समय पर टोकन न मिलने से हो रहे आर्थिक नुकसान के विरोध में क्षेत्र के किसानों ने 1 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक उपशाखा अण्डा का घेराव करने की घोषणा की है। इस दौरान कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
किसान नेताओं ने बताया कि धान खरीदी व्यवस्था में लगातार गड़बड़ियाँ सामने आ रही हैं। ऑनलाइन सिस्टम बार-बार क्रैश हो रहा है, वहीं ऑफलाइन टोकन का वितरण मनमर्जी से किया जा रहा है। इससे किसानों को खरीदी केंद्रों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और फसल की तौल में अनावश्यक देरी हो रही है।
विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड द्वारा 220/132 केवी पाटन उपकेंद्र से प्रस्तावित 132/33 केवी उपकेंद्र अण्डा तक 132 केवी लाइन निर्माण से प्रभावित किसानों की समस्याएं भी प्रमुखता से उठाई जाएंगी। किसानों का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण व मुआवजा प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और प्रभावित भू-स्वामियों की सहमति के बिना कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।
आंदोलन में शामिल होने वाले प्रमुख किसान प्रतिनिधियों में प्रशांत कुमार साहू (अण्डा), खोमेन्द्र कुमार (चिंगरी), रनमत साहू, तोरण साहू (मचांदूर), परमेश्वर मतवारी, ताराचंद निषाद (चिरपोटी), गितेश्वर साहू, कमल साहू, हेमूराम, ढालेश साहू (जनपद सदस्य, रिसामा) सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन-प्रशासन ने धान खरीदी टोकन प्रणाली में पारदर्शिता लाने, ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया में एकरूपता बनाने और सोसायटी प्रभारियों की मनमानी रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.