
थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की बड़ी कार्यवाही - 10 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त सामग्री जब्त
दुर्ग। शहर में ब्याज के पैसों की लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने घटना के महज तीन घंटे के भीतर ही हत्या का पर्दाफाश करते हुए दस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडे सहित अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया वी. रानी सोनी (46 वर्ष), निवासी शीतला नगर, दुर्ग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति वेदुरवाडा संतोष आचारी सोना-चांदी का व्यवसाय करता था और साथ ही ब्याज पर रूपए देने का काम भी करता था। उसने बताया कि दादू सोनी नामक व्यक्ति को उसके पति ने कुछ रुपए उधार दिए थे, जो लंबे समय से वापस नहीं कर रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था।
रानी सोनी के अनुसार, 7 नवम्बर 2025 को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच उसके पति ने फोन कर बताया कि दादू सोनी से पैसों को लेकर विवाद हुआ है, और दादू सोनी का बेटा अपने साथियों को लेकर झगड़ा करने पहुंच गया है। अगले दिन सुबह लगभग 7 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि संतोष आचारी की हत्या हो चुकी है।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 567/2025 धारा 103(1), 331(8), 111(2)(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्धों की पतासाजी करते हुए मुख्य आरोपी दादू उर्फ चैत्रराम सोनी सहित अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि संतोष आचारी से पैसों की लेन-देन को लेकर पुरानी रंजिश थी। 7 नवम्बर को पुनः हुए विवाद के बाद दादू सोनी के पुत्र तरुण सोनी ने गुस्से में आकर अपने दोस्तों को बुलाया और सभी ने मिलकर संतोष आचारी के घर का दरवाजा तोड़कर उस पर डंडों व मुक्कों से हमला किया। गंभीर चोट लगने से संतोष अचेत होकर गिर पड़ा और हमलावर उसे मृत समझकर वहां से भाग निकले।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को 8 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1. चैत्रराम सोनी उर्फ दादू, निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग
2. मनीष सोनी, निवासी सदर बाजार दुर्ग
3. तरूण सोनी, निवासी सदर बाजार दुर्ग
4. शिवा सोनी, निवासी गौरीपारा दुर्ग
5. अनिल कुमार यादव, निवासी वार्ड क्रमांक 5 दुर्ग
6. हीरा सोनी, निवासी सदर बाजार दुर्ग
7. अमन उर्फ टिकेन्द्र तिवारी, निवासी वार्ड क्रमांक 6 दुर्ग
8. राहुल ढीमर, निवासी ढीमरपारा दुर्ग
9. घनश्याम ढीमर, निवासी दुर्ग
10. योगेश ठाकुर, निवासी आपापुरा दुर्ग
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडे एवं अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.