 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना ने 31 अक्टूबर को किरनापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सेवती में खेतों का भ्रमण कर कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की। इस दौरान विधायक राजकुमार कर्राहे भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री मीना ने इस दौरान किसानों से कहा कि अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से फसलो को हुई क्षति का सर्वे कार्य जिले में किया जा रहा है। सभी पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि वे फिल्ड में रहें और किसानों से निरंतर सम्पर्क बनाये रखे। जिन किसानों की फसलों को अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से क्षति पहुंची है उसका शीघ्रता से सर्वें करें। जिन किसानों की फसलों को क्षति हुई है, उसका सर्वें अनिवार्य रूप से होना चाहिए। कोई भी पात्र किसान सर्वे से छूटना नहीं चाहिए।
ग्राम सेवती में फसल क्षति के निरीक्षण के दौरान किरनापुर एसडीएम एमआर कौल, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.