 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    -राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ
बालाघाट। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को बालाघाट में नेहरू युवा केंद्र बालाघाट, जिला प्रशासन एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण, केंद्रीय संचार ब्यूरो बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस लाईन से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। बालाघाट सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने रन फार यूनिटी को पुलिस लाईन से झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  संजय कुमार, कलेक्टर  मृणाल मीना, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, श्रीमती लता एलकर अभय कोचर,  मोनिल जैन,  राकेश सेवईवार, समाजसेवी  नरेंद्र भैरम,  तपेश असाटी, अन्य गणमान्य नागरिक अधिकारी, स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्रायें शामिल हुए। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। रन फार यूनिटी-एकता दौड़ पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आम्बेडकर चौक पर समाप्त हुई।
.jpeg)
सांसद श्रीमती भारती पारधी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 में देश जब आजाद हुआ था तो वह 500 से अधिक रियासतों में बंटा हुआ था। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इन रियासतों का देश में विलय कर देश की एकता एवं अखंडता के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया और मजबूत राष्ट्र की नींव रखी। देश की एकता एवं अखंडता के लिए उन्होंने जिस दृढ़ता एवं मजबूती से कार्य किया है, उसके लिए उन्हें लौह पुरूष के नाम से जाना जाता है। आज सम्पूर्ण देश में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती मनायी जा रही है। सरदार पटेल द्वारा देश की एकता एवं अखंडता के लिए किये गये कार्यों से प्रेरणा लेकर हम सभी संकल्पं करें कि भारत को एक मजबूत एवं सशक्त राष्ट्र बनायेंगें और देश की एकता के लिए दृढ़ता के साथ काम करेंगें।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.