होम / दुर्ग-भिलाई / भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा जनों ने किया नमन
दुर्ग-भिलाई
 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    अखंड और अजेय भारतीयता के प्रतीक थे सरदार पटेल - विजय बघेल, सांसद
दुर्ग। देश के लौह पुरुष और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन दुर्ग जिले में युवा खेलकूद कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे। उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसएसपी विजय अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सभापति श्याम शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्ग कुलेश्वरी देवांगन, पाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष कीर्ति नायक, धमधा जनपद पंचायत अध्यक्ष लीमन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, तथा नगर निगम दुर्ग कमिश्नर सुमित अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
पटेल चौक से गौरव पथ तक दौड़ी एकता की भावना..
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम पटेल चौक से प्रारंभ होकर हिंदी भवन, गौरव पथ, नगर निगम मुख्यालय होते हुए जेल तिराहा के पास सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, छात्र-छात्राएँ, सामाजिक संगठन, एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

नशामुक्त भारत का लिया संकल्प
कार्यक्रम के पश्चात सांसद विजय बघेल ने उपस्थित जनसमूह को “नशा मुक्त भारत” का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन हमें सरदार पटेल के राष्ट्र की एकता, शक्ति और प्रगति के प्रति समर्पण की याद दिलाता है। उनके विचार और कार्य हमें सदैव एकजुट भारत की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि “आजादी के बाद जब देश रियासतों में बंटा हुआ था, तब सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, राजनीतिक कौशल और अटूट राष्ट्रभक्ति से 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत को अखंड रूप दिया। बिना युद्ध और हिंसा के उन्होंने कूटनीति के बल पर देश को एक सूत्र में पिरोया। आज का एकीकृत भारत उनके लौह-संकल्प का परिणाम है।”
सांसद ने दी युवाओं को प्रेरणा
सांसद बघेल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के बताए मार्ग पर चलें और राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि “हम सौभाग्यशाली हैं कि आज हम स्वामी विवेकानंद जी की विशाल प्रतिमा के सानिध्य में सरदार पटेल जी की जयंती मना रहे हैं। दोनों महापुरुषों के विचार और आदर्श हमारे जीवन को दिशा देने वाले हैं।”
उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, एनसीसी, स्काउट-गाइड, एनएसएस, स्कूलों और आम नागरिकों को साधुवाद दिया।
भाजपा पदाधिकारियों की रही सक्रिय भागीदारी ..
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक और भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा खेलकूद कल्याण विभाग के संचालक विलियम लकड़ा ने किया एवं आभार प्रदर्शन विभाग प्रभारी तनवीर अकील ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा टावरी, चंद्रिका चंद्राकर, जिला महामंत्री विनोद अरोरा, प्रेमलाल साहू, विजेंद्र सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन, सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उत्साह, जोश और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा। दुर्ग की धरती पर “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया गया।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.