होम / दुर्ग-भिलाई / राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन
दुर्ग-भिलाई
 
                        
                        
                        	
									   
        			        			    -लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
दुर्ग। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज पूरे जिला दुर्ग में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी थानों, पुलिस कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों की सहभागिता से कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के साथ ही समाज में अपराध, नशा एवं सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के प्रति जनजागरण फैलाना था।

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रन फॉर यूनिटी आयोजित
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में “रन फॉर यूनिटी” दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, छात्र-छात्राएँ, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए देश की एकता और सद्भाव का संदेश दिया।

साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता एवं नशा मुक्ति पर व्याख्यान ..
दौड़ कार्यक्रम के पश्चात सभी थानों में साइबर सुरक्षा, यातायात जागरूकता और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेषज्ञों ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों से बचाव हेतु सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन और नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का संदेश भी दिया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह ...
कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिस कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से आज हमारा देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हम सभी को देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम पूरे जिले में उत्साह, जोश और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा। विभिन्न थानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हजारों लोगों ने एक साथ दौड़ लगाकर एकता, सद्भाव और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।
 
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                             
                                
                            संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट 
 दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.