होम / दुर्ग-भिलाई / अंधे कत्ल का खुलासा - दुर्ग रेलवे स्टेशन पर चाकू मारकर की गई हत्या का पर्दाफाश
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुई अज्ञात व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 20-21 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात करीब 02:30 बजे, दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 566/2025 धारा 103(1), 311, 3(5), 111(3) ख बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच में सामने आई पूरी कहानी ..
हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने रेलवे स्टेशन एवं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच में संदेहियों की पहचान सिकोला भाठा और सिकोला बस्ती क्षेत्र के रहने वालों के रूप में हुई।
दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने संदिग्धों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने हत्या की वारदात करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर की रात वे सभी रेलवे स्टेशन पर चाय पीने गए थे।
स्टेशन से बाहर निकलने पर उन्होंने माल गोदाम के पास बैठे एक व्यक्ति को देखा। उनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने उस व्यक्ति से पैसे मांगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने लगे। उसी दौरान जब वह व्यक्ति मारपीट करने लगा, तो एक अपचारी बालक ने पास रखे चाकू से उस व्यक्ति की गर्दन, पेट और सीने पर वार कर दिए। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई ..
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे घटना में प्रयुक्त चाकू विधिवत जब्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, जबकि दो अपचारी बालकों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मोहित साहू उर्फ डिवाइन उर्फ दादू, उम्र 19 वर्ष, निवासी सिकोला भाठा, मोहन नगर।
2. सावन नेताम, उम्र 20 वर्ष, निवासी बॉम्बे आवास, उरला, मोहन नगर।
3. दो अपचारी बालक (नाम गोपनीय)।
महत्वपूर्ण भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के लिए टीम की सराहना की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.