दुर्ग। थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे संगठित देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो स्पा सेंटरों— लोरेंजो स्पा एवं ली वेलनेस स्पा— में छापा मारकर संचालक, मैनेजर सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धाराओं 3, 4, 5, एवं 7 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई ..
दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि स्मृतिनगर, जुनवानी क्षेत्र स्थित लोरेंजो स्पा एवं ली वेलनेस स्पा में मसाज के नाम पर महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) पद्मश्री तंवर के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक (IUCAW) के नेतृत्व में महिला थाना एवं स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर दोनों स्पा सेंटरों में दबिश दी गई। मौके पर ली वेलनेस स्पा के संचालक धनेश्वर सेन एवं लोरेंजो स्पा के मैनेजर पवन पांडे उपस्थित पाए गए। तलाशी के दौरान दोनों स्पा में बाहर की महिलाओं को रखकर ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार कराए जाने की पुष्टि हुई।
ग्राहकों सहित पकड़े गए आरोपी ..
मौके पर पुलिस ने दोनों स्पा से संचालक व मैनेजर के साथ चार ग्राहकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
लोरेंजो स्पा के कमरे से —
1. गौरव कोठारी पिता किशोरी लाल कोठारी, निवासी नेहरू नगर
2. रचित दास पिता स्व. प्रदीप कुमार दास, निवासी प्रगति नगर
वहीं ली वेलनेस स्पा के कमरे से —
1. संतोष कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद, निवासी सुपेला
2. अब्बास अली पिता हुकुम मियाँ, निवासी सुपेला — को पकड़ा गया।
जब्त की गई सामग्री ..
स्पा सेंटरों से पुलिस ने देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम, ग्राहकों के विवरण का रजिस्टर, नकदी एवं अन्य सामान जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी ..
1. धनेश्वर सेन पिता कृष्ण सेन, उम्र 33 वर्ष, निवासी सुपेला
2. पवन पांडे पिता राज पांडे, उम्र 40 वर्ष, निवासी भिलाई-3
3. अब्बास अली पिता हुकुम मियाँ, उम्र 43 वर्ष, निवासी सुपेला
4. रचित दास पिता स्व. प्रदीप कुमार दास, उम्र 30 वर्ष, निवासी प्रगति नगर
5. संतोष कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद, उम्र 38 वर्ष, निवासी सुपेला
6. गौरव कोठारी पिता किशोरी लाल कोठारी, उम्र 36 वर्ष, निवासी नेहरू नगर
टीम का सराहनीय योगदान ..
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा सहित चौकी स्मृतिनगर एवं महिला थाना की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस का कहना है कि शहर में इस तरह के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.