होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने गृह ग्राम कोलिहापुरी में बूथ कार्यकताओं के साथ सुनी मन की बात
दुर्ग-भिलाई
-पीएम नरेन्द्र मोदी ने Mann Ki Baat में कहा- छठ पूजा देती है एकता का संदेश, अंबिकापुर स्थित गार्वेज कैफे,कोरापुट कॉफी, वंदे मातरम और इन पर की चर्चा
दुर्ग। मन की बात’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवाचारों और माओवाद उन्मूलन के संकल्प का उल्लेख होना प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंबिकापुर के ‘गार्बेज कैफे’ और भारतीय नस्ल के श्वानों की उपलब्धि का विशेष उल्लेख किए जाने पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने इसे पूरे प्रदेश के लिए सम्मान बताया।
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के 127वें एपिसोड का प्रसारण आज किया गया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने गृह ग्राम कोलिहापुरी शक्ति केंद्र क्रमांक 1 के बूथ क्रमांक 36,37 में बूथ कार्यकताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात कार्यक्रम का सुना।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अलग-अलग विषयों पर देश की जनता से संवाद करते हैं। आज के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर चर्चा की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित गार्वेज कैफे, कोरापुट कॉफी, वंदे मातरम जैसे विषय शामिल हैं।
अंबिकापुर के गार्बेज कैफे का किया जिक्र..
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर नगर निगम की अनूठी पहल ‘गार्बेज कैफे’ की सराहना की, जिसने प्लास्टिक मुक्त शहर की दिशा में एक मिसाल कायम की है। यहाँ प्लास्टिक कचरा देने वालों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है — यह पहल स्वच्छता, पुनर्चक्रण और सामाजिक संवेदना का अद्भुत उदाहरण बन चुकी है।अम्बिकापुर में शहर से प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। अम्बिकापुर में गार्बेज कैफे चलाए जा रहे हैं। ये ऐसे कैफे हैं, जहाँ प्लास्टिक कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति एक किलो प्लास्टिक लेकर जाए उसे दोपहर या रात का खाना मिलता है और कोई आधा किलो प्लास्टिक ले जाए तो नाश्ता मिल जाता है। ये कैफे अम्बिकापुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चलाता है।
देशी नस्ल के श्वानों को लेकर कही यह बात..
प्रधानमंत्री ने मन की बात में भारतीय नस्ल के स्वानों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले मैंने देशवासियों के साथ ही अपने सुरक्षा बलों से आग्रह किया था कि वे भारतीय नस्ल के Dogs को अपनाएं, क्योंकि वो हमारे परिवेश और परिस्थितियों के अनुरूप ज्यादा आसानी से ढल जाते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल छत्तीसगढ़ के माओवादी इलाके में देशी श्वान ने 8 किलो विस्फोट का पता लगाया था। बीएसएफ और सीआरपीएफ ने अपने दस्तों में भारतीय नस्ल के श्वानों की संख्या बढ़ाई है।
रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की..
प्रधानमंत्री ने मन की बात में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक काल में राष्ट्र की सबसे महान विभूतियों में से एक रहे हैं। उनके विराट व्यक्तित्व में अनेक गुण एक साथ समाहित थे।वहीं प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में Run For Unity कार्यक्रम में शामिल हो।
कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब: पीएम मोदी..
प्रधानमंत्री ने मन की बात में कॉपी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कोरापुट कॉपी का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि 'मुझे बताया गया है कि कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब होता है, और इतना ही नहीं, स्वाद तो स्वाद, कॉफी की खेती भी लोगों को फायदा पहंचा रही है। कोरापुट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने पैशन की वजह से कॉफी की खेती कर रहे हैं।
इस अवसर पर अंडा निकुम मण्डल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, शक्ति केंद्र प्रभारी लक्ष्मी नाथ देशमुख, बूथ अध्यक्ष कोलिहापुरी डॉ मुकेश कुमार साहू, दिनेश साहू,बूथ अध्यक्ष पिसेगाँव मानसिंग रजक, रमाकांत देशमुख, संगठन मंडल कोषाध्यक्ष श्रीराम निषाद, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता जागेंद्र दुबे, चैतराम पारकर, बुधारु साहू, दिलीप साहू, शुभम साहू, सोसायटी अध्यक्ष कामता बेलचंदन, पुनाराम साहू,युगल किशोर साहू, लेखराम साहू, यादराम, तेजराम देशमुख, नंदू देशमुख, लीला वर्मा सहित समस्त कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.