बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्रामीणों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामाया, कलवर और धुलकी माइंस में रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने 16 अक्टूबर से आंदोलन शुरू किया था, जो 11वें दिन भी जारी है। ग्रामीण महामाया स्कूल क्रमांक 2 के पास चक्काजाम कर बैठे हैं, जिससे बीएसपी की खदानों तक ट्रकों की आवाजाही ठप हो गई है और कंपनी को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस बीच बीएसपी प्रबंधन ने नुकसान और अवरोध के मामले में 200 से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें तीन ग्राम पंचायतों के सरपंच भी शामिल बताए जा रहे हैं। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि वे खनन प्रभावित इलाके में रहते हैं, जहाँ माइंस से निकलने वाला लाल पानी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। इसके बावजूद बीएसपी प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उन्हें खदानों में रोजगार नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.