होम / दुर्ग-भिलाई / ऑपरेशन सुरक्षा के तहत ग्रीन कॉरिडोर से गंभीर मरीज को सुरक्षित एम्स रायपुर पहुँचाया गया
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए ऑपरेशन सुरक्षा के तहत एक गंभीर मरीज को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल से एम्स रायपुर तक सुरक्षित पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर 2025 को भिलाई सेक्टर-6 निवासी एम. राजा, जो कैंसर से पीड़ित हैं, की तबीयत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल बेहतर उपचार के लिए एम्स रायपुर रेफर किया। मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग ने त्वरित निर्णय लेते हुए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया।
पुलिस ने सेक्टर-9 अस्पताल से एम्स रायपुर तक लगभग 35 किलोमीटर लंबे मार्ग को कुछ ही समय में पूरी तरह खाली करा दिया। विभिन्न जोनों, कंट्रोल रूम और मार्ग प्रभारी अधिकारियों के बीच उत्कृष्ट समन्वय स्थापित कर मरीज को बिना किसी विलंब के एम्स रायपुर पहुँचा दिया गया।
इस संवेदनशील कार्रवाई ने पुलिस की समयबद्धता, दक्षता और मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। वर्तमान में श्री राजा का उपचार एम्स रायपुर में जारी है।
सार्वजनिक अपील:
यातायात पुलिस दुर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि आपात स्थिति में पुलिस का सहयोग करें तथा एंबुलेंस या आपात सेवा वाहनों को प्राथमिकता दें। आपकी छोटी-सी जागरूकता किसी की जान बचाने में बड़ा योगदान हो सकती है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.