ब्रेकिंग

ग्राम अंजोरा, पीसेगांव, चिंगरी मे आयोजित मातर महोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

16125102025115102whatsappimage2025-10-25at5.18.18pm.jpeg

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अंजोरा , पीसेगांव, चिंगरी में मातर महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया साथ ही रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कलाकारों ने मंत्रमुग्ध प्रस्तुति से समाबांधा। अंजोरा में कंचन जोशी, पीसेगांव मे लोक अनुहार चिंगरी मे लोकतिहार ने अनुपम प्रस्तुति प्रदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल हुआ और मां लक्ष्मी भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर, विधायक चंद्राकर ने प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर  ने बताया कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को छत्तीसगढ़ में जगह जगह मातर तिहार उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन सुबह के समय यादव समाज के लोग नाचते एवं जोश भरे अंदाज में उमंग के साथ उछल उछल कर प्रेरक दोहा पारते हुए मातर ठौर पहुंचते है, जहां पर खोड़हर गड़ाकर इसकी पूजा की जाती है। साथ ही गौधन को सोहई बांधकर खोड़हर के चारो ओर घुमाया जाता है इसे छत्तीसगढ़ी में दांड़ खेलाना कहते है। इस दौरान यादव समाज के लोग अखाड़ा कला के माध्यम से अपने शौर्य का प्रदर्शन भी करते हैं। दांड़ खेलाने पश्चात यादव समाज के लोग ठाकुर जोहारने चले जाते है। शाम को अपने घरों में अपने कुल देवी देवता की पूजा कर यादव समाज के लोग दोहा पारते निकलते है जिसे छत्तीसगढ़ी में काछन निकलना कहते हैं।

Image after paragraph

श्री चंद्राकर ने बताया कि काछन निकलते समय इस प्रकार के दोहा पारे जाते हैं एक काछ काछंव रे भेड़ा, अऊ दूसर दिए ले माई। तीसर काछ काछंव रे भेड़ा, मोर देवी देवता के पड़े दुहाई। इस तरह यादव समाज के लोग अपने अपने घरों से काछन निकलकर मस्ती भरे अंदाज में उमंग व जोश के साथ नाचते व दोहा पारते पुन: शाम को मातर ठौर पहुंचे जहां यादव समाज के लोगों द्वारा शौर्य कला प्रदर्शन उपरांत अंत में खीर, दूध आदि का प्रसादी के रूप में वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जाता हैं । यह लोक पर्व  धर्म आस्था का अनुपम संगम रहता है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि दीप उत्सव के कार्यक्रम दौरान मां लक्ष्मी मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया आज धूम धाम से शोभा यात्रा निकला कर विसर्जन किया जा रहा है चारों तरफ खुशहाली का माहौल है सब के जीवन में खुशियां लेकर आए यही कामना मां लक्ष्मी जी है।आप सभी ने इस पावन अवसर पर मुझे बुलाए उसके लिए धन्यवाद्।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच संतोष सारथी, जस सम्राट पुरण साहू ,पूर्व सरपंच दिनेश देशमुख, यादव समाज प्रमुख जयप्रकाश यादव, कार्यक्रम संयोजक धनेश देशमुख, पप्पू निषाद, संतोष निषाद, आशु निषाद योगेश देशमुख मिथलेश निषाद लोकेश साहू गुमान साहू। मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, सरपंच द्रोपती देशमुख, उपसरपंच कमल देशमुख पंचगण युवराज देशमुख जीतेन्द्र देशमुख उमा देशमुख धनीराम बांधे सुष्मा बांधे युवा मंडल अध्यक्ष खिलेश बेलचंदन सदस्य हिमांशु वासु दुष्यंत मोहन रेहान सतीश.जनपद सदस्य बेला यादव बंशी लाल यदु मनोहर देशमुख भूषण देशमुख सचिन देशमुख आशीष दिल्लीवार भोमेश साहू  प्रीतम देशमुख टिकेश्वर देशमुख शामिल रहे। 

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

ताज़ा समाचार

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.