होम / ब्रेकिंग / राजनांदगांव ट्रिपल मर्डर मामला : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा, इधर कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय जांच समिति
ब्रेकिंग
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के बजरंगपुर-नवागांव में 7 सितंबर को हुए आपसी विवाद के चलते ट्रिपल मर्डर से पूरा क्षेत्र दहला हुआ है। इस बीच आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह घटना स्थल वाले गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और मृतकों के परिवारों के लिए कई घोषणाएं की।
डॉ. रमन सिंह ने मृतक राजेश ढीमर, सचिन दास मानिकपुरी और किशन राजपूत के परिजनों को स्वेच्छानुदान मद से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही किशन राजपूत के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति और राजेश ढीमर की पत्नी को जॉब प्लेसमेंट में नौकरी दिलाने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव की शांति और सौहार्द्र के लिए प्रदेश में एक अलग पहचान है और इसे संस्कारधानी भी कहते हैं। विगत दिनों बजरंगपुर-नवागांव वार्ड में घटित हिंसा और हत्याकांड एक दुखद घटना है। नशे की गिरफ्त में आकर बिना किसी कारण के चाकूबाजी की घटना हुई और एक परिवार को बचाते हुए राजेश ढीमर की मृत्यु हो गई। चाकूबाजी की अन्य दूसरी घटना में सचिन दास मानिकपुरी और किशन राजपूत की हत्या की गई। पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई में पहली रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तोड़-फोड़ की घटना की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाती तो यह घटना इस प्रकार का स्वरूप नहीं लेती। इस घटना के लिए थाना प्रभारी का दोष दिखाई देता है और उस पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने इस घटना में शामिल होने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नवागांव से चिखली तक के क्षेत्र में एक पुलिस चौकी खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वहां तत्काल पुलिस चौकी की स्थापना की सहमति प्रदान की है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शराब एवं नशे के खिलाफ जिले में सतत अभियान चलाने की आवश्यकता है। सुरक्षा के मद्देनजर इन क्षेत्रों में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देशित किया।
ट्रिपल मर्डर मामले में कांग्रेस ने जांच समिति का किया गठन
कांग्रेस कमेटी ने इस संवेदनशील घटना की जांच के लिए 8 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति का संयोजक वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू को बनाया गया है। समिति को निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों, स्थानीय ग्रामवासियों और पुलिस प्रशासन से चर्चा करें और अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपें।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.