छत्तीसगढ़

13 लाख रूपये के 6 ईनामी माओवादीयों सहित 26 माओवादी गिरफ्तार

31611092025144618whatsappimage2025-09-11at8.14.42pm.jpeg

-बीजापुर में माओवादी नेटवर्क पर करारा प्रहार : 26 सक्रिय माओवादी सदस्य गिरफ्तार
-संयुक्त सुरक्षा बलो की बड़ी कार्यवाही : विस्फोटक एवं प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद
-संयुक्त कार्यवाही: ष्ठक्रत्र बीजापुर,थाना गंगालूर, भैरमगढ़, उसूर, आवापल्ली, तर्रेम, कोबरा 205 एवं केरिपु 196, 62 बटालियन
बीजापुर।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को अहम सफलता प्राप्त हुई है। थाना गंगालूर में– 03, भैरमगढ़ में- 03, थाना आवापल्ली -08, थाना उसूर- 08 और थाना तर्रेम में कार्यवाही के दौरान 04 सक्रिय माओवादियों कुल 26 माओवादियों को विस्फोटक, एवं माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री के साथ पकड़ा गया।
कब्जे से बरामद सामग्री :-
ढ्ढश्वष्ठ, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, मल्टीमीटर, बिजली का तार, बैटरी, जमीन खोदने का औजार, माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री (बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट)
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना गंगालूर
1. बुधरू डोडी (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 मंगलू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीतुमनार फांतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
2. सुखराम मिडिय़म (मिलिशिया सदस्य) पिता कोसा मिडिय़म उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी डोडीतुमनार इंदरपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर
3. भीमा डोडी (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 जोगा डोडी उम्र 35 वर्ष निवासी डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना भैरमगढ़
1. अर्जुन अटामी ऊर्फ गुडडी (धरमा आरपीसी मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) पिता मुन्ना अटामी उम्र 20 वर्ष निवासी घोटपाल  थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये
2. पायको माड़वी ऊर्फ सोनी ऊर्फ टोकड़ी (पार्टी सदस्य) पिता मंगू माड़वी उम्र 27 वर्ष ग्राम पिनकोण्डा स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये
3. मनीराम ओयाम (धरमा आरपीसी ष्ठ्र्यरूस् सदस्य) पिता मुन्ना राम ओयाम उम्र 22 वर्ष निवासी धरमा पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना आवापल्ली
1. कृष्णा पोडियाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर) पिता स्व0 पाण्डू पोडियाम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर, ईनाम 01.00 लाख रूपये
2. काका लच्छा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता काका रामास्वामी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर
3. मुन्ना गटपल्ली (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता हुर्रा गटपल्ली उम्र 25 वर्ष जाति दोरला निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर
4. लिंगा माड़वी (मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 जोगा माड़वी उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी भुसापुर थाना उसूर जिला बीजापुर
5. पुनेम सोना (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता बुधरू उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी भुसापुर थाना उसूर जिला बीजापुर
6. रमेश धुरवा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता पोज्जा उम्र 35 वर्ष जाति दोरला निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर
7. काका गणेश (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता काका रामचन्द्र उम्र 30 वर्ष निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर    8. हरीश पोडिय़ाम (भूमकाल मिलिशिया कमाण्डर) पिता पाण्डू उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना उसूर
1. मुन्ना पोटाम (बटालियन नम्बर 01 का सदस्य) पिता हुर्रा पोटाम उम्र 25 वर्ष निवासी पुसनार थाना गंगालूर , ईनाम 08.00 लाख रूपये
2. रामा काका (मारूड़बाका आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) पिता पण्डा उम्र 34 वर्ष निवासी मारूड़बाका थाना उसूर, ईनाम 01.00 लाख रूपये
3. नारायण पास्के (लिंगापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता रामा स्वामी उम्र 36 वर्ष निवासी लिंगापुर थाना उसूर
4. आयता पूनेम (जीआरडी सदस्य) पिता बुधरू उम्र 35 वर्ष निवासी भूसापुर थाना उसूर
5. विदा पूनेम (एरिया कमेटी सदस्य) पिता हड़मा पूनेम उम्र 40 वर्ष निवासी मारूड़बाका थाना उसूर
6. रमेश कुंजाम (लिंगापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता मुत्ता उम्र 33 वर्ष निवासी लिंगापुर थाना उसूर
7. गणपत परस्के (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता रामा परस्के उम्र 25 वर्ष निवासी लिंगापुर थाना उसूर
8. एंका परस्के (लिंगापुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता बाला एन्का उम्र 45 वर्ष निवासी लिंगापुर जिला बीजापुर
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना तर्रेम
1. मनी मड़कम ऊर्फ गोला मण्डी (कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार 1. अध्यक्ष) पिता जगू मड़कम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा कोमटपल्ली थाना तर्रेम, ईनाम 01.00 लाख रूपये  
2. मोटू ओयाम (पेद्दोगेलुर आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता पाण्डू ओयाम उम्र 35 वर्ष निवासी कुरसमपारा तर्रेम थाना तर्रेम
3. संदीप बाड़से ऊर्फ सुरेश ऊर्फ दशरू (पेद्दोगेलुर आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) पिता सोमलू बाड़से उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा चिन्नागेलुर थाना तर्रेम
4. जोगा पोडिय़ाम ऊर्फ पोडिया (कोण्डापल्ली आरपीसी जनताना सरकार कमेटी सदस्य) पिता देवा पोडियाम उम्र 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटा भटटीगुड़ा गोण्डेपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस पार्टी को क्षति पहुँचाने के लिए ढ्ढश्वष्ठ लगाने की योजना के तहत यह सामग्री लेकर आए थे। समक्ष गवाहों के विधिवत विस्फोटक एवं माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री को जप्त किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के पश्चात न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

एक टिप्पणी छोड़ें

Data has beed successfully submit

Related News

Advertisement

Popular Post

This Week
This Month
All Time

स्वामी

संपादक- पवन देवांगन 

पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल :  dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

हमारे बारे में

हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।

सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।

logo.webp

स्वामी / संपादक- पवन देवांगन

- बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)

ई - मेल : dakshinapath@gmail.com

मो.- 9425242182, 7746042182

NEWS LETTER
Social Media

Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved

Powered By Global Infotech.