होम / दुर्ग-भिलाई / डीएपी-यूरिया की भारी किल्लत पर कांग्रेस का गाड़ा बैला आंदोलन
दुर्ग-भिलाई
-भाजपा सरकार पर बरसे अरुण वोरा "संकट में ‘धान का कटोरा’,बेहाल हैं किसान
दुर्ग। प्रदेश में खाद संकट से जूझ रहे किसानों की आवाज़ बुलंद करने के लिए आज कांग्रेस पार्टी ने दुर्ग में विशाल गाड़ा बैला रैली निकाली। यह रैली जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में राजीव भवन से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए।
रैली में शामिल होकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा "राज्य को हर साल करीब 22 लाख टन खाद की ज़रूरत होती है, लेकिन भाजपा सरकार के तहत किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही। इसमें भी डीएपी की सप्लाई में भारी कटौती की गई है। किसान घंटों कतारों में खड़े रहकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं। सरकार दावा करती है कि पर्याप्त स्टॉक है, लेकिन ज़मीन पर हकीकत बिल्कुल अलग है। यूरिया और डीएपी की भारी किल्लत के कारण किसान मजबूरी में ब्लैक मार्केट से महंगे दामों पर खाद खरीद रहे हैं। जिले के किसान निजी विक्रेताओं से डीएपी ₹2200 प्रति बैग और यूरिया ₹1200 रुपये में लेने मजबूर हैं। यह स्थिति भाजपा सरकार के लिए शर्मनाक है।"
उन्होंने आगे कहा कि- भाजपा को इस कालाबाजारी पर रोक लगाना चाहिए. सरकार व्यापारियों को लाभ पहुंचाने मोटा कमीशन के लिए किसानों को निजी विक्रताओं से यूरिया खरीदने को जानबूझकर मजबूर किया जा रहा है. यदि आवश्यक यूरिया की आपूर्ति अगले कुछ दिनों में नहीं की गयी तो फसल की पैदावार में कमी आएगी और कर्ज लेकर खेती करने वाला किसान आत्महत्या हो मजबूर हो जाएगा.
वहीं, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस अवसर पर कहा - भाजपा सरकार किसानों के साथ लगातार धोखा कर रही है। पहले डीएपी और अब यूरिया की किल्लत ने खेती-किसानी को संकट में डाल दिया है। ₹266 की यूरिया किसानों को मजबूरी में ₹1200–₹1500 तक खरीदनी पड़ रही है। यह किसानों के हक़ पर डाका है।"
कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.