-युवा मोर्चा की संभाग स्तरीय बैठक में सम्मिलित होंगे युवा मोर्चा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल योगराज टिकरिया सहित वरिष्ठ नेता गण
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की आगामी दिन होने वाली संगठनात्मक कार्य एवं संगठन में युवा मोर्चा की सक्रियता को बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा की संभागीय स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में दुर्ग संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन दुर्ग शहर के पास स्थित शिवनाथ नदी तट के समीप होटल पृथ्वी पैलेस में 11 सितंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे से आयोजित की गई है। आयोजित बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिया, छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक उपस्थित रहेंगे। आयोजित होने वाली युवा मोर्चा की संभाग स्तरीय बैठक में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद,कबीरधाम, मानपुर- मोहला, खैरागढ़ -छुईखदान- गंडई इन 8 जिलो के युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष, महामंत्री एवं अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक के पूर्व पंजीयन सहित विभिन्न व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.