होम / दुर्ग-भिलाई / पाठ्यपुस्तक वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
दुर्ग-भिलाई
-शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं होना चाहिए पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बनना और नौकरी देने वाला होना चाहिए: ललित चंद्राकर
दुर्ग। ग्राम नगपुरा स्थित आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में आयोजित पाठ्यपुस्तक वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुस्तकें वितरित की और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कक्षा 10वीं में वैष्णवी देवांगन ने 98.3% अंक अर्जित कर जिला टॉपर का गौरव प्राप्त किया, दिव्यांशी देशमुख ने 95.6%, मंजू देवांगन ने 89.8% तथा प्रज्ञा सोनवानी ने 85.08% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में बिंनेश्वरी निषाद ने 89%, खिलेश्वरी देशमुख ने 85% और आयुष देवांगन ने 80% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में रेणुका साहू ने 86.8%, टीकमलाल भारती और मयंक रिगरी ने 83% अंक अर्जित किए। इसी तरह कक्षा 5वीं में पाथ साहू ने 95%, युवराज साहू ने 93% और आकाश देशमुख ने 92.5%, कक्षा 8वीं में याकेंद्र साहू ने 92.6%, वेदांश सिन्हा ने 91.8% और तेविका सिन्हा ने 91.7% अंक प्राप्त कर विद्यालय व ग्राम का नाम गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा आज आप सभी के चेहरे पर एक अलग ही उत्साह और खुशी दिखाई दे रही है, और इसके पीछे का कारण है आपके द्वारा प्राप्त किए गए उत्कृष्ट परिणाम। मैं आप सभी को बधाई देता हूं और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आप सभी ने अपने मेहनत और लगन से अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया है, और यह आपके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि जीवन में सफलता और असफलता दोनों का सामना करना पड़ता है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपने लक्ष्यों की ओर कैसे बढ़ते हैं। आप अपने लक्ष्यों की ओर मेहनत करते रहेंगे, तो आप निश्चित रूप से सफल होंगे।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं होना चाहिए पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक बनना और नौकरी देने वाला होना चाहिए। जिससे आप दूसरों को रोज़गार दे सकते हो। हमारी सरकार निरंतर लोगो के जीवन में खुशियां लाने का काम कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू ,पूर्व केश शिल्प बोर्ड अध्यक्ष नंदकुमार सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, सरपंच श्रीमती सरोज रिगरी ,रोहित देवांगन ,चेतन साहू ,ओंकार देवांगन, रंजीत निषाद, शिव देवांगन मुकेश मंडाले पवन महतेल, गोरख गोस्वामी,पूर्व सरपंच रिवेन्द्र यादव , रामेश्वर गोस्वामी, नारायण सिन्हा,प्राचार्य बसंत यादव प्रधान पाठक रूबिना सिद्दीकी, श्वेता राजपूत, मल्लिका अग्रवाल, रोमन देशमुख, दिव्या परिहार, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.