बालाघाट। शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ को भारत सरकार द्वारा जारी एनक्यूएएस की गाइडलाइन अनुसार विकसित किया जाना है। जिसके परिपालन में कलेक्टर मृणाल मीना के दिशा निर्देशन में विकासखण्ड खैरलाँजी अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह उपस्वास्थ्य केंद्र सिवनघाट एवं सावरी का भारत सरकार के केन्द्रीय दल मे शामिल महाराष्ट्र से डॉ. मिथुन घनश्याम खेरडे एवं पश्चिम बंगाल से डॉ. अर्जित बेनर्जी द्वारा नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंशन स्टेण्डर्ड (एनक्यूएएस) राष्ट्रीय मानको के अनुरूप असेसमेंट किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप के मार्गदर्शन में संस्था का राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार कराने में डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर, प्रभारी बीएमओ डॉ. खिलेन्द्र पाल सिंह नागेंद्र, जिला क्वॉलिटी नोडल डॉ.पंकज महाजन के सहयोग से एनक्यूएएस की तैयारी के लिए मार्गदर्शन जिला क्वालिटी मेंटर विनोद कामडे, डॉ. अमित विजयवार,बीईई कमल सिंह नागपुरे, सामुदायिक स्वस्थय अधिकारी डॉक्टर विकास डोहरे, पूजा बारमाटे, श्रीमती ओनम देशमुख,श्रीमती चित्रलेखा बर्वेकर, उमा पटले बेनू पटले, सोनूला लिल्हारे मीना हरिनखेडे आशा उपस्थित रही। इसके साथ ही वन्दना लिल्हारे, लीना पटले किरण गौतम, शिल्पा नागपुरे, फुलेस्वरी धुवारे वंदना बल्हारे ज्योति रितु देशमुख मोनिका पंचेस्वर अश्विनी भुजाडे, सीएचओ अधिकारी ने रिकॉर्ड मैनेजमेंट मे महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.