होम / दुर्ग-भिलाई / दुर्ग शहर ब्लाक देवांगन समाज चुनाव 2025 : राकेश देवांगन बने अध्यक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ मतदान
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। दुर्ग शहर ब्लाक नगर देवांगन समाज का त्रिवर्षीय कार्यकाल हेतु प्रबंधकारिणी के 11 पदों का चुनाव 27 जुलाई को मां परमेश्वरी सामाजिक भवन, गया नगर दुर्ग में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। चुनाव में कुल 89 पंजीकृत मतदाताओं में से 88 ने मतदान कर सामाजिक सहभागिता का परिचय दिया।
इस प्रतिष्ठित चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राकेश देवांगन और कृष्णा देवांगन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें राकेश देवांगन ने 46 मतों के साथ 4 मतों की बढ़त से विजय प्राप्त की। वहीं सचिव पद पर दुष्यंत देवांगन ने 47 मत पाकर प्रवेश कुमार देवांगन को 6 मतों से पराजित किया।
कोषाध्यक्ष पद के लिए भूषण देवांगन और सुरेश देवांगन के मध्य मुकाबले में भूषण देवांगन ने 6 मतों की बढ़त के साथ सफलता अर्जित की।
अन्य विजयी पदाधिकारी इस प्रकार रहे —
उपाध्यक्ष: अरुण देवांगन एवं श्रीमती हेमा देवांगन
सहसचिव: अश्विनी कुमार देवांगन एवं श्रीमती ममता देवांगन
कार्यकारिणी सदस्य: आशीष देवांगन, हरी प्रसाद देवांगन, श्रीमती ईश्वरी देवांगन एवं श्रीमती पद्मिनी देवांगन
चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी धनुष राम देवांगन, उपचुनाव अधिकारी राजेंद्र लिमजे, सहायक चुनाव अधिकारी मेघलाल देवांगन एवं मंगतू राम देवांगन सहित अन्य चुनाव अधिकारियों — जगदीश देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन, मुकेश देवांगन व वासुदेव देवांगन — ने कुशलतापूर्वक संचालन कर सराहनीय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दौरान दुर्ग जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष पुराणिक राम देवांगन ने नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाजजनों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं व बधाईयां प्रेषित की जा रही हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.