-तीन राज्यों के सैक्सोफोनिष्ट सैक्सोफोन पर संगीतमय धुनों की प्रस्तुति से जीतेंगे भिलाई वासियों का दिल: कैलाश जैन बरमेचा
-छत्तीसगढ़ की स्टार सिंगर पूर्वा श्रीवास्तव भी देगी गीतों की प्रस्तुति
भिलाई। ट्विन सिटी भिलाई के कला मंदिर में 6 नवंबर विश्व सैक्सोफोन दिवस के अवसर पर शाम 6.30 बजे से आयोजित साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध सेक्सफोनिस्ट सैक्सोफोन पर संगीतमय धुनों पर यादगार प्रस्तुति देंगे।
छत्तीसगढ़ मंच के संरक्षक कैलाश जैन बरमेचा, अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी, कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान ने बताया कि ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयत्र,छत्तीसगढ़ मंच एवं दुर्ग सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साज की आवाज एवं संगीतमय संध्या में प्रसिद्ध सेक्सफोनिस्टो द्वारा सैक्सोफोन की धुन पर यादगार संगीतमय प्रस्तुति से भिलाई वासियों का दिल जीतेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद कुमार बंछोर चेयरमैन सेफी एवं अध्यक्ष ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयत्र एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी इंद्रजीत सिंग छोटू भैया करेंगे । विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, डॉ श्रीमती मानसी गुलाटी, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष अशोक राठी, समाजसेवी रामफल शर्मा, बंटी भाई एवं बृजेश शर्मा होंगे ।
म्यूजिक डायरेक्टर यश यदु टीम के नेतृत्व में भिलाई दुर्ग वासियों एवं संगीतप्रेमीयो के लिए साज की आवाज में प्रसिद्ध सेक्सफोनिस्ट अनिल केमें, लिलेश कुमार,परेश लोखंडे/ महाराष्ट्र/,राजन वंशकार/मध्य प्रदेश/प्रमोद केमे,आदर्श केमे अपनी हंगामेदार एवं यादगार प्रस्तुति से संगीतप्रेमियो का दिल जीतेंगे । कार्यक्रम का संचालन दुर्ग भिलाई के प्रसिद्ध मंच संचालक तुलसी सोनी करेंगे ।
कार्यक्रम साज की आवाज में सैक्सोफोन के साथ साथ संगीतमय गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। जिसमें छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त गायिका पूर्वा श्रीवास्तव, नागपुर के गायक शकील भाई भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। पुष्पांजलि हिरवानी, श्रीजा दलाल भी गीतों की प्रस्तुति देंगी। इस अवसर पर मंच के सभी ने भिलाई,दुर्ग के समस्त संगीतप्रेमियो से छत्तीसगढ़ के सबसे भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.