होम / दुर्ग-भिलाई / खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। राज्य शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की औषधि शाखा द्वारा 21 जुलाई को जिले में संचालित अम्बे मेडिकल, रिसाली भिलाई से प्रसाधन सामग्री के 02 नमूने, मेसर्स गुरुकृपा कास्मेटिक्स सुपेला भिलाई से 01 नमूना, मेसर्स जलाराम ब्यूटी वर्ल्ड, मोतीपारा, दुर्ग से 01 नमूना, मेसर्स सिल्की फैशन जोन, मरोदा रिसाली से 01 नमूना। ऐसे कुल प्रसाधन सामग्री के 05 नमूने जांच हेतु लिए गए। उक्त 04 फर्मों के अलावा मेसर्स गुलाब श्रृंगार सदन, उतई, मेसर्स मनोज श्रृंगार सदन, उतई, मेसर्स नूतन श्रृंगार सदन, दुर्ग, मेसर्स वर्ल्ड ऑफ ब्यूटी, स्टेशन रोड, दुर्ग, मेसर्स श्रृंगारिका गिफ्ट एण्ड टॉयज़, सेक्टर-06, ए-मार्केट, भिलाई, मेसर्स दुल्हन श्रृंगार सदन, सेक्टर-06, ए-मार्केट, भिलाई, ऐसे कुल 10 फर्मों का निरीक्षण किया गया। सहायक औषधि नियंत्रक संजय सिंह झड़ेकर के अनुसार जिले में स्थित मेडिकल डिवाईस एवं औषधि के निर्माता फर्म मेसर्स ग्लोबल बायोसाईंस, बोरसी, दुर्ग एवं औषधि एवं प्रसाधन सामग्री के निर्माता फर्म स्वर्णा होमकेयर प्रोडक्ट्स, इंडस्ट्रीयल एरिया भिलाई का निरीक्षण किया गया, लिए गए नमूनों की जांच उपरांत नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
इसी प्रकार खाद्य शाखा द्वारा जिले में संचालित मेसर्स आदिनाथ एजेंसी दुर्ग से कृष्णा बर्फी, मां दुर्गा डेयरी, पावर हाउस से पनीर, मेसर्स जलाराम स्वीट्स रिसाली से मथूरा पेड़ा, मेसर्स शुभम डेयरी एण्ड स्वीट्स रिसाली से पनीर, मेसर्स न्यू कलकत्ता स्वीट्स, बोरसी से कुंदा, मेसर्स बिकानेर स्वीट्स सुपेला से नमकीन का नमूना जांच हेतु लेते हुए निरीक्षण कार्य किया गया एवं त्यौहारी सीजन को देखते हुए उचित साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। नमूनों की जांच उपरांत नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.