बिलासपुर । बिलासपुर के वेयर हाउस रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पत्रकार उपेंद्र शुक्ला की जान चली गई, जबकि एक छात्रा घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उपेंद्र शुक्ला इलेक्ट्रिक स्कूटी से आंचल यादव नामक युवती को अस्पताल छोडऩे जा रहे थे। युवती संजीवनी अस्पताल में एमआरडी विभाग में प्रशिक्षणरत है।
घटना के अनुसार, जैसे ही स्कूटी आबकारी कार्यालय के पास वेयर हाउस चौक पर पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार के चालक ने पहले डिवाइडर से टक्कर मारी और फिर स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। इस टक्कर में पत्रकार उपेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने उपेंद्र शुक्ला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायल छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया गया कि कार रेडियोलॉजिस्ट डॉ. के एल उरांव के नाम पर है। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद उपेंद्र शुक्ला का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.