दुर्ग। नगर की ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के सेवा एवं रचनात्मक कार्य के अंतर्गत पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए दंत एवं नेत्र चिकित्सा का आयोजन हुआ। जिसमें दंत चिकित्सक डॉ पायल पाटिल एवं डॉ राकेश मिश्रा द्वारा दंत रोग से पीड़ित मरीजों के लिए जांच एवं मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही उन्हें समिति के तत्वाधान में टूथ पेस्ट प्रदान किया गया। नेत्र रोग से चिन्हित पीड़ितों के लिए नेत्र निरीक्षण पूर्व नेत्र सहायक अधिकारी जिला चिकित्सालय नेत्र विभाग एवं उनके सहयोगियों के तत्वाधान से हुआ। इस अवसर पर वृद्धाश्रम प्रबंधक दीपक छापरिया, समिति के सीताराम ठाकुर, दिलीप ठाकुर, महावीर इंटर कॉन्टीनेटल सर्विस से नवीन जैन, नरेंद्र जैन, केंद्रीय जेल संदर्शक नीलू सिंह, डॉ शुभी शिवशंकर धुरिया, अनिल नेताम, प्रतिभा पाटिल की सक्रिय भागीदारी रही। वृद्धजनों की स्वास्थ्य शिविर पश्चात उन्हें फल वितरण किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.