- सबसे पहले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लिगराज सिदार के द्वारा प्रथम पंजीयन कराकर किया गया रक्तदान
एमसीबी/मनेंद्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। एमसीबी प्रेस क्लब व पत्रकार संघ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार , राजस्वविभाग के अधिकारी , पुलिस विभाग के अधिकारी सहित स्वाथ्य विभाग के सीएचएमओ डॉ. अविनाश खरे व डॉ.विकाश पोद्दार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस एस सिंह,डॉ. अतीक सोनी, डीपीएम डॉ. पुष्पेन्द्र सोनी, रेडक्रॉस सोसायटी नोडल अधिकारी सोमेन्द्र मण्डल मोजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
जिसमें सीएचएमओ डॉ अविनाश खरे ने कहा कि रक्त दान सबसे बड़ा दान है जिससे हमारे पास ब्लड बैंक तो है लेकिन आये दिन ब्लड की समस्या होती रहती है वही समय समय पर ब्लड डोनेट अवश्य करना चाहिए। वही डॉ लवलेश गुप्ता के द्वारा बताया गया कि हमे ब्लड डोनेट करना चाहिए, लेकिन एक साथ नही हमे पार्ट पार्ट में जो लोग ब्लड डोनेट करते है ऐसे लोगो की लिस्ट हमारे पास उपलब्ध है कई बार ब्लड की थोड़ा दिक्कत होती है, लेकिन मरीज को ब्लड समय पर उपलब्ध हो जाये जिसको लेकर आमाखेरवा में ब्लड स्टोरेज बनाया गया है जिसमे गवर्मेंट द्वारा एक चार्ज फिक्स किया गया जिसमें 1100 रुपये ब्लड का लगता है इसमें सभी तरह की जांच होती है सबसे पहले अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लिगराज सिदार के द्वारा रक्तदान किया गया ।
एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह व पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने भी यही कहा कि हमे हर तीन महीने में ब्लड देना चाहिये इस अवसर पर जनसम्पर्क अधिकारी लोकेश नेताम , एमसीबी प्रेस क्लब की एक मात्र महिला पत्रकार साथी नसरीन असरफी , मृत्युंजय चतुर्वेदी , विनोद तिवारी , मृत्युंजय सोनी, राजेश सिन्हा, वरुण चक्रवर्ती, शुद्दुलाल वर्मा , धीरेन्द्र विश्वकर्मा, सुनील शर्मा ,राहुल दुबे , अशोक श्रीवास्तव श्रीकांत शुक्ला महेश साहु, गुरदीप अरोरा, सरवर अली, खगेन्द्र यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.