होम / दुर्ग-भिलाई / भाजपा के स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत चंडी शीतला मंडल में कार सेवकों, मीसाबंदी एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत देश भर 6 से 14 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में कार्यक्रम तय किए गए है और आज सभी मंडलों में कार सेवकों, मीसाबंदी एवं वरिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में चण्डी शीतला मंडल द्वारा आज जिलाध्यक्ष के सुरेन्द्र कौशिक की विशेष उपस्तिथि में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे वार्ड 07 निवासी मीसाबंदी जनार्दन सिंह ठाकुर को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया । इसी क्रम में वार्ड 05 निवासी कारसेवक मंगल यादव , जवाहर चंद्राकर को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वार्ड 01 एवं 02 में निवासरत वरिष्ठजनों में महेश कुंभकार , मनोहर कुंभकार , विवेक नेमा , रघुवीर यादव को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
भाजपा के मीसाबंदी कारसेवको एवं वरिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम में भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, मंडल सह-संयोजक नवीन साहू व कन्हैया चंद्राकर ,पार्षद गोविन्द देवांगन, पार्षद मनीष साहू, पार्षद सरस निर्मलकर ,अमित पटेल, दिनेश नलोडे,संतोष जायसवाल,नीलकमल साहू, ममता देवांगन, चमेली साहू, दुर्गा यादव, हेमनाथ साहू( बिट्टू ), अनिल साहू, मानवेंद्र मौर ,हुमेंद्र साहू, सुरेंद्र साहू, प्रेम साहू ,मंजीत कुंभकार ,तोरण साहू , शत्रुहन कुर्रे व बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.