बेमेतरा। नाम आरोपी-मृतक सुखसिंह बैगा पिता समेलाल बैगा उम्र 55 वर्ष निवासी उमरिया चौकी बेलगहना। ग्राम सरपंच रामेश्वर कुजूर से जरिये मोबाइल से सूचना मिला की ग्राम उमरिया में सुखसिंह बैगा अपने पत्नी कुंवरिया बाई बैगा को शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर पैसा नहीं देने की बात पर गुस्से में आकर टांगी के बेठ से मारकर हत्या कर दिया हैँ। सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), श्रीमती अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशानिर्देश पर तस्दीक कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ के ग्राम उमरिया में मौके पर पहुंचकर म्रतिका के पुत्र चुन्नीलाल बैगा से पूछताछ करने पर घटना की पुष्टि होने व उसकी रिपोर्ट पर मर्ग इंटिमेशन क्र 00/2025 धारा 194 क्चहृस्स् व अपराध क्र 00/2025 धारा 103(1) क्चहृस् कायम कर विवेचना में लिया गया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) व फोरेंसिक टीम की उपस्थिति घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया, घटना में प्रयुक्त आलाजरब टांगी, खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी ,टूटी चूड़ी, रक्तरंजित कपड़े आदि को गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया, मामले के आरोपी मृतक सुखसिंह बैगा घटना कारित कर आत्मग्लानिवश स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से पृथक से मर्ग धारा 194 क्चहृस्स् क़ायम कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया शव को पोस्टमार्टम हेतु ष्ट॥ष्ट कोटा भेजा गया। उक्त कार्यवाही में फॉरेन्सिक टीम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.), उप निरीक्षक भावेश शेंडे, ्रस्ढ्ढ मोतीलाल सूर्यवंशी,भरतलाल राठौर, ईश्वर नेताम, अंकित जायसवाल, धीरज जायसवाल,महिला आरक्षक गोमती पेंन्द्रो विशेष योगदान रहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.