होम / दुर्ग-भिलाई / हम सब को माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए - ताम्रध्वज साहू
दुर्ग-भिलाई
-ग्राम कुथरेल और धनोरा में आयोजित कर्मा जयंती में शामिल हुये
दुर्ग/ अंडा। ग्रामीण स्तरीय कर्मा जयंती ग्राम कुथरेल और ग्राम धनोरा में धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही ग्रामीण साहू समाज द्वारा व्यपाक़ रूप से तैयारी की गई थी जिसमें समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा पुरे ग्राम में गाजे बाजे व उत्साह पूर्वक निकाली गई. इस कार्यक्रम की शुरुआत सभी अथितियों के द्वारा माँ कर्मा की आरती की गई।
इसके बाद स्वागत सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने अतिथि उद्बोधन में सभी को कर्मा जयंती की शुभकामनायें देते हुए कहा की समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए, हमें व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने चाहिए। शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना चाहिए, और सामाजिक सुधार आंदोलनों का समर्थन करना चाहिए. समाज के पूर्व अध्यक्षों से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने में प्रयास करना चाहिए। श्री साहू ने कहा कि हम सब को माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
.जिस प्रकार त्याग को अपनाया, उसी प्रकार समाज के तत्वाधान में हमें भी मां कर्मा माता की तरह आने वाली प्रत्येक त्याग को अपनाकर आगे बढ़ना है। समाज के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही। समाज के पदाधिकारी रहने पर उन्हें पद का दुरुपयोग और अहम में ना रहे आप जितने ज्यादा झुकेंगे। उतनी ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे संगठन का मतलब है जोडना। जितने लोगों को आप जुड़ेंगे उतना आपका कद ऊंचा होगा और आपके समाज मजबूत होगा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.