होम / दुर्ग-भिलाई / विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन, 01 करोड़ की लागत से 10 वार्डों में बनेंगे सीसी रोड
दुर्ग-भिलाई
-शहर में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने 27 किमी बिछेगी एलटी लाइन, 702 पोल और 10 नये ट्रांसफार्मर भी लगेंगे
दुर्ग। दुर्ग शहर के 22 वार्डों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से 702 नये विद्युत पोल लगाने स्वीकृति मिली है, जो कल से लगना प्रारंभ हो जायेगा। 01 करोड़ की लागत से 10 वार्डों में आवागमन को सुगम हो इसके लिए सीमेंटीकरण सड़क बनाने सहित शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक गजेन्द्र यादव ने आज भूमिपूजन किया। नये बसाहट वाले क्षेत्र में लाइन विस्तार के नागरिकों की मांग को संज्ञान में लिए और दुर्ग शहर में नये विद्युत पोल लगाने स्वीकृति दिलाये है, ताकी वार्डों में पर्याप्त रौशनी रहे और रात्रि में आने जाने में नागरिकों को परेशानी न हो। दुर्ग जिला मुख्यालय होने की वजह से जिलेभर से लोगों का देर रात आवागमन लगा रहता है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की नये बसाहट वाले कॉलोनी में अभी तक पोल व लाईन विस्तार नहीं होने से विद्युत व्यवस्था के सुचारु संचालन में व्यवहारिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था, विद्युत पोल सह लाईन विस्तार किये जाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव से मांग किये जिस पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति दिए और आज काम प्रारंभ होने के साथ ही शहर के आउटर में बने कॉलोनी में लाइन विस्तार की लंबित मांग पूरी हुई,
नये बिजली पोल लगाने के लाखों की खर्च से नागरिकों को राहत मिलेगी। इस दौरान उपस्थितजनों को वार्ड में विकास कार्य की शुभकामनायें देते हुए कहा की जनहित के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जा रहे है। भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करती है। इस बार भी राज्य सरकार ने दुर्ग के सर्वांनगीण विकास करने करोड़ों रूपये की सौगात दुर्ग की जनता को दिए है। इस दौरान सभापति श्याम शर्मा, एमआईसी सदस्य लीलाधर पाल, पार्षद शिवेंद्र परिहार, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, मनीष साहू, कांशीराम कोसरे, मनोज सोनी, मंडल अध्यक्ष कौशल साहू, कमलेश फेकर, शंकर यादव, अमर यादव, बिजली विभाग से कार्यपालन अभियंता आर के दानी, सहायक अभियंता डीलेन्द्र देशमुख, रमेश श्रीवास्तव, अनिकेत यादव उपस्थित रहे।
10 नये ट्रांसफार्मर भी लगेंगे -
विद्युत विभाग के इंजिनियर ने बताया की विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने 3 करोड़ 47 लाख की लागत से 58 स्थान पर कार्य किये जायेंगे। इसमें 10 नये ट्रांसफार्मर, 6 ट्रांसफार्मर की लोडिंग क्षमता बढ़ाने, 27 किमी एटी लाइन का विस्तार करने और 702 नये बिजली पोल लगाये जायेंगे। इन सभी कार्यों को प्रारंभ करने आज भूमिपूजन किया गया।
इन वार्डों में बनेंगे सड़क -
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के लिए स्वीकृत हुए राशि से सीसी रोड बनाया जायेगा। वार्ड क्रमांक 16,17,18,19,20,21,22,23,24,25 में सीमेंटीकरण सड़क बनाने भूमिपूजन किया गया। इन वार्डों में सड़क जगह जगह गड्ढे हो गए थे आवागमन में परेशानी की समस्या से निजात पाने वार्ड के नागरिकों ने मिलकर विधायक को समस्या बताई थी, सड़क बन जाने से वार्ड के नागरिकों का आवागमन सुगम हो जायेगा। इस दौरान विधायक गजेन्द्र यादव ने मौके पर उपस्थित निगम के इंजिनियर को निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने निर्देश दिए ताकी जनता को इसका समय पर लाभ मिल सके।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.