होम / दुर्ग-भिलाई / नशा व एड्स के खिलाफ एन एस एस छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक...
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), एन.सी.सी. एवं रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस एवं नशा मुक्त भारत अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को एड्स के प्रति जागरूक करना और नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एन.झा. के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने समाज में एड्स और नशे की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता अभियान के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जनेंद्र दीवान ने एड्स की रोकथाम, इसके मिथकों और सही जानकारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को नशा छोड़ने और इसके दुष्प्रभावों को समझाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से हेमचंद विश्वविद्यालय तक रैली , मानव श्रृंखला जैसे गतिविधियों के माध्यम से संदेश फैलाया गया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन रेड रिबन शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एड्स से बचाव और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ मीना मान, तरुण साहू, सुदेश साहू एवं एनसीसी के लेफ्टिनेंट एवं रेडक्रॉस के समन्वयक प्रशांत दुबे का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन महाविद्यालय के सामाजिक दायित्व और एन.एस.एस एवं एन. सी.सी. एवं रेडक्रॉस के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक सतेक, रितिक, मिनेश, द्रविड़, दीपांकर, मो.आदिल, हितेन निमिष, रागिनी, भावना, चंचल, कुसुम आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.