होम / दुर्ग-भिलाई / बिजली टॉवर में चढ़कर नशेड़ी युवक ने किया घंटों तक हंगामा
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक युवक ने नशे की हालत में बिजली के टावर पर चढ़कर घंटों तक हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को समझाकर नीचे उतरवाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है। 35 वर्षीय होरीलाल अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए गनियारी गांव गया था, लेकिन दोनों के बीच बहस हो गई। पत्नी ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्से में आकर वह टॉवर पर चढ़ गया। और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। जैसे ही इस बारे में सूचना मिली, ससुराल पक्ष के लोग उसे समझाने पहुंचे, लेकिन शराब के नशे में वह और ऊंचाई पर चढ़ता चला गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। 112 टीम के आरक्षक कुंदन सिंह ने युवक को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह लगातार विरोध करता रहा। कुंदन सिंह ने फिर उसकी पत्नी को बुलवाया। जब पत्नी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ जाने के लिए तैयार है, तब जाकर उसने नीचे उतरने का फैसला किया।
बताया जाता है कि आरक्षक कुंदन सिंह की समझदारी से युवक की जान बच गई। दरअसल आरक्षक को लगा कि अगर वह पुलिस की वर्दी में जाएगा तो युवक घबरा सकता है। इसलिए उसने अपनी वर्दी बदलकर सामान्य कपड़ों में जाने का फैसला किया। एक आम आदमी की तरह उसके पास पहुंचकर उसे भरोसा दिलाया कि उसकी पत्नी उसके साथ चलने को तैयार है। यह सुनते ही युवक नीचे उतर आया और स्थिति नियंत्रण में आई।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.