दुर्ग। पिछले 48 घंटे की लगातार बारिश ने कल तक जनजीवन को अस्त व्यस्त कर रखा था। निचली बस्ती में जल भराव से लोग परेशानी का अनुभव कर रहे थे। शिवनाथ नदी में बाढ़ आई हुई है। शिवनाथ नदी उफान पर है। दुर्ग शहर के लोग प्रकृति के इस नजारे और अनुपम सौंदर्य का आनंद लेने नदी के किनारे जुट रहे हैं। महमरा एनिकट के किनारे युवाओं और प्रकृति प्रेमियों की भीड़ लगी हुई है और मेले जैसा माहौल बना हुआ है। दुरदराज से लोग यहां एकत्रित हो रहे हैं।
प्रकृति प्रेमी आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रकृति के ऐसे दृश्य बार-बार देखने को नहीं मिलते। हफ्ते 10 दिन पहले तक पानी को तरसते हुए लोग अब पानी में डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिवनाथ नदी को इस रूप में देखना बहुत ही स्मरणीय है। हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक सतीश धीवर ने कहा मानसून और सावन की झड़ी मन स्थिति को नया आयाम देती है। डॉ. अजय आर्य ने कहा -बाढ़ की स्थिति गांव में और विकट है। यही बढ़ एक व्यक्ति के लिए दर्शनीय और आनंददाई दूसरे व्यक्ति के लिए यह परेशानी है।
विश्वनाथ नदी के किनारे लोग भुट्टे पकोड़े और गरमा-गरम समोसा का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। शिवनाथ नदी के किनारे धार्मिक लोग भी शिव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए और शिवनाथ नदी को प्रणाम करते हुए दिखाई दिए।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.