दुर्ग। गणेश इंटरटेनमेंट के बेनर तले बनने वाली छत्तीसगढी फिल्म मदाड़ी का शुभ मुहुर्त 9 फरवरी को दोपहर 12 बजे सिद्धि माता मंदिर सन्डी बेमेतरा में होने जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के डायरेक्टर विकास चन्द्रवंशी ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता गणेश कौशिक है। जबकि प्रोडक्शन हेड प्रदीप मानिकपुरी और इसके पीआरओ महावीर सिंह चौहान है। फिल्म के निर्माता गणेश कौशिक ने बताया कि फिल्म का मुहुर्त पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर किया जायेगा। फिल्म मदाड़ी के निर्देशक विकास चंद्रवंशी ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म के हिरो छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध स्टार भूनेश साहू, फिल्म की हिरोईन तनु प्रधान, जाने माने एक्टर महावीर सिंह चौहान, छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्म के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गीतकार शमशीर सिवानी, चरित्र अभिनेत्री श्वेता शर्मा, सुरेश लहरे, रिंकू पटेल, नारायण लहरे सहित छॉलीवुड के अन्य सुप्रसिद्ध कलाकार इस फिल्म में अभिनय करने जा रहे है। ज्ञातव्य हो कि फिल्म के डायरेक्टर विकास चंद्रवंशी इससे पहले भी एक छत्तीसगढी फिल्म लूप लपाटा का निर्देशन कर चुके है जिसमें छॉलीवुड के चर्चित अभिनेता भुनेश साहू जहां नायक की भूमिका निभा चुके है, वही छॉलीवुड हिरोईन तनु प्रधान, प्रतिभा चौहान, मनीषा साहू मायरा के साथ ही छत्तीसगढी फिल्मों के अन्य चर्चित कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। यह फिल्म भी अतिशीघ्र प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.