दुर्ग। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने पर केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने केंद्रीय नेतृत्व, विजयी प्रत्याशी और कार्यकर्त्ताओ को शुभकामनायें देते हुए उन्होंने कहा की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नीतियों और उनके नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास को समर्पित है। मंत्री श्री यादव बिहार चुनाव में छपरा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाये गए थे उन दोनों ही विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी की विजयी हुई है।
बिहार चुनाव में केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने लगातार 15 दिनों तक सघन जनसंपर्क किये और मतदाताओ भाजपा के पक्ष में मतदान करने अपील करते रहे।

यादव समाज से आने के कारण उन्हें पार्टी ने बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दिए थे। चुनाव में छपरा और बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के साथ ही साथ सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने रणनीती बनाने में अहम भूमिका निभाए। दीपावली के दूसरे दिन से ही गांव गांव में सघन जनसंपर्क किये, इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्र में समाज, व्यापारिक संगठन, समूह की बैठक लेकर उनसे संवाद किये और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को बताकर बिहार में विकास की गति और आगे बढ़ाने भाजपा पर भरोसा जताने अपील किये।
शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधी विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की बिहार चुनाव के जारी नतीजे में भाजपा की प्रचंड जीत हुई है। छपरा विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती छोटी कुमारी और बनियापुर विधानसभा के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह को जनता ने अपार जनसमर्थन देकर भाजपा पर विश्वास जताया है। अब पुनः एनडीए सरकार बिहार में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विकास कार्यों को बल मिलेगा। बिहार के हर वर्ग का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और बिहार में विकास की रफ़्तार और तेज होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.