होम / दुर्ग-भिलाई / छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग-भिलाई
दुर्ग। छत्तीसगढ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी.आर.चंन्द्रा के नेतृत्व में कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को कलेक्टर महोदया दुर्ग के माध्यम से भोजनावकाश में ज्ञापन सौपा। संध के प्रांतीय महामंत्री विजय लहरे एवं जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव ने बताया कि चुनाव के पूर्व घोषणा पत्र (मोदी की गारंटी) में किये गये वादों के अनुरूप सरकार गठन के एक वर्ष के पश्चात् भी उचित निर्णय लेकर लागू नहीं किये जाने से प्रदेश की कर्मचारियों में हताशा एवं आकोश व्याप्त है। जिसका शासन को ध्यान आकर्षण करने 12 सूत्रीय मांगों जिसमें प्रमुख रूप से केंद्र के समान महंगाई भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान, 300 दिनों का अर्जित अवकाश, सभी संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति दूर करने, लंबित पदोन्नति प्रकिया पूर्ण करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों के रिक्त पदों को नियमित किये जाने तथा मध्यप्रदेश की भांति सेंवा सुरक्षा, श्रम सम्मान, निधि का भुगतान आदेश सभी विभागों में प्रदान किये जाने, अनुकंपा नियुक्ति के स्वीकृत कत पदों पर दस प्रतिशत का नियम शिथिल करने, संधो को अविभाजित मध्यप्रदेश की भांति स्थाई मान्यता दिये जाने के साथ ही स्थानीय मांगों में प्रमुख रूप से जिला स्तर पर अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये अन्य जिलों की तरह माह में दो बार जनदर्शन लगाये जाने, कर्मचारियों को गोपनीय प्रतिवेदन प्रति वर्ष व्यक्तिगत रूप से दिया जावे, सेवा पुस्तिका/पासबुक संधारण नियमित करने, कर्मचारियों की विभागीय जांच की प्रकिया समय पर पूर्ण करने, मातृत्व अवकाश एवं संतान पालन अवकाश में गये कर्मचारियों की वेतन भुगतान शीध्र स्वीकृत करने ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीपीउपाध्याय, जिला सचिव शिवदयाल धृतलहरे, गौरीशंकर रावना, धर्मेंद्र देशमुख, मोतीराम खिलाड़ी, सुखेन्द्र देवांगन, संजय यादव, चंन्द्रेश प्रसाद, मनीष तिवारी, केवलराम वर्मा, श्वेता साहू, नवीन गुप्ता, जीतूराम ध्रुव आदि कर्मचारी साथी शामिल हुये।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.