- खोरपा निवासी ने मुआवजा राशि प्रदान करने दिया आवेदन
- बुजुर्ग ने आवास सहायता की लगाई गुहार
- जनदर्शन में 102 आवेदन प्राप्त हुए
दुर्ग। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 102 आवेदन प्राप्त हुए।
धमधा विकासखण्ड के वीर महिला ग्राम संगठन सण्डी (बिहान) की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर आर्थिक सहायता की मांग की। महिलाओं ने बताया कि समूह विगत 2022 से ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मुर्गी पालन का कार्य कर रही है। हाल ही में हुए बारिश व तूफान से उनका मुर्गी पालन केंद्र पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। समूह ने ऋण लेकर यह व्यवसाय शुरू किया था और समय पर भुगतान भी किया गया। केंद्र की मरम्मत और व्यवसाय को पुनः शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने सीईओ धमधा को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम खोरपा वार्ड क्रमांक 13 पाटन निवासी ने अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि प्रदान करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उतई-तरीघाट-पाटन मार्ग के निर्माण हेतु उनकी निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया था। सड़क निर्माण कार्य कुछ ही महीनों में पूरा हो गया, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा राशि नहीं मिला है। इस संबंध में उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग में भी आवेदन प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग की ताकि वे अपने जर्जर हुए मकान का निर्माण कर सकें। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम पाटन को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
शासकीय पोस्ट मैट्रिकोत्तर आदिवासी बालक छात्रावास के छात्रों ने स्थायी अधीक्षक नियुक्ति करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय छात्रावास में स्थायी अधीक्षक की नियुक्ति न होने के कारण छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने जल्द से जल्द स्थायी अधीक्षक की नियुक्ति करने की मांग की ताकि उन्हें मूलभूत सुविधाएं समय पर मिल सकें।
आजाद पारा भिलाई वार्ड क्रमांक 14 के निवासी ने आवास सहायता की मांग की। उन्होंने बताया कि वे पिछले 40 वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे हैं, जो अब पूरी तरह जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। बारिश में घर में पानी भर जाता है और दीवारें टूट चुकी हैं। वह मोची का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। एक हादसे में उनका दाहिना हाथ फेक्चर हो गया था, जिससे अब वे पूरी तरह से काम करने में असमर्थ हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी अन्य माध्यम से पक्का मकान उपलब्ध कराने आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम रिसाली को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.