धमतरी। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 10वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जांजगीर ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर धमतरी जिले की पहली मुस्लिम महिला पत्रकार सैय्यदा मुनीज़ा हुसैनी को सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंटो, पुष्पगुच्छ, शाल और श्रीफल भेंट कर मंच पर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि धमतरी जिले में अनेक मीडिया संस्थान संचालित हो रहे हैं, लेकिन इनके बीच शहर की बेटी मुनीज़ा हुसैनी ने पत्रकारिता को अपने करियर के रूप में चुनते हुए प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक दोनों ही माध्यमों में एक दशक से सक्रिय भूमिका निभाई है। वर्तमान में वे ब्यूरो पद पर कार्यरत हैं और धमतरी की प्रिंट मीडिया की पहली मुस्लिम महिला पत्रकार के रूप में पहचान बना चुकी हैं।
मुनीज़ा हुसैनी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं और उन्होंने जिला एवं राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं मार्गदर्शकों राजेश क्षत्री, रानी क्षत्री और दीपक खड़तकर को दिया।
उनके सम्मान पर परिवारजनों – मां अफरोज़ हुसैनी, बहन अनीसा खान, भाई सैय्यद सलमान जुबैर हुसैनी, बुशरा नूरी, आयसर आलम खान, सैय्यद रय्यान, आरिज़ आलम खान सहित दामाद फिरोज़ खान ने हर्ष व्यक्त किया। वहीं शुभचिंतक एम.ए. फहीम, रिजवान मेमन, सरिता दोशी, समीना अंजुम, मोहनी साहू, राहुल यादव, डेमन सोनकर, योगेश कुमार साहू, पीलेशवर नवरंगे, गौरव, सौरव, पंसारी, अनीस मिर्जा आदि ने बधाई दी।
सभी ने कहा कि इस उपलब्धि से धमतरी का गौरव बढ़ा है और स्वर्गीय पिता ज्याउल हुसैनी की आत्मा भी प्रसन्न हुई होगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.