रायपुर । नागपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हुई जांच में माना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नागपुर निवासी जो कि फ्लाइट में ही सवार था।
बता दें कि बुधवार की सुबह नागपुर से कोलकता जा रही इंडिगो प्लाइट की रायपुर के एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट में ही बैठे पैसेंजर अनिमेष मंडल ने क्रू मेंबर को सूचना दी थी कि फ्लाइट में डायनामाइट है और प्लेन क्रैश हो जाएगा। सूचना के बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया था तथा फ्लाइट की रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। जिसके बाद नागपुर कोलकाता फ्लाइट में बम की जानकारी देने वाले आरोपी यात्री अनिमेष मंडल से पुलिस पूछताछ की गई। मामले में माना थाना पुलिस से जानकाराी मिली कि आरोपी ने क्रू मेम्बर को प्लेन में डायनामाइट होने की सूचना दी थी। जिसके बाद फ्लाइट को रायपुर में लैंड कराया गया था। चेकिंग पर यात्री सामानों मे कोई विस्फ ोटक या फिर संदिग्ध वस्तु का होना नही पाया गया। यात्री द्वारा विमान मे विस्फ ोटक सामग्री और फ्लाईट क्रैश हो जाने की गलत सूचना दिया गया। जिस पर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 351(4) भारतीय न्याय संहिता एवं नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैर कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 की धारा 3(1)(घ) का कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।