दुर्ग । जिले के भिलाई छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 में दिनदहाड़े पब्जी (क्कक्चत्र) गेम को लेकर 2 दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर कटर से हमला कर दिया, जिससे दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कैंप-2 में मोबाइल पर पब्जी खेल रहे थे। गेम के दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद पीडि़त युवक ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया। जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी वहां से चला गया और थोड़ी ही देर बाद लौटकर आरोपी ने पीडि़त की पीठ पर कटर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में घायल युवक के परिजनों ने छावनी थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.