रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार जादू-टोना और तंत्र-मंत्र से हत्या व मौत की वारदातें सामने आ रही है। पहली घटना बलौदाबाजार, कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में 12 सितंबर को हुई। यहां पर जादू टोने के शक में एक परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई।दूसरी घटना सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के एकताल गांव में हुई। यहां भी जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इन दोनों घटनाओं से पूरा प्रदेश अभी संभला नहीं था कि इसी तरह की एक माह में तीसरी बड़ी वारदात छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बाराद्वार थाना अन्तर्गत ग्राम लोहरकोट के आश्रित गांव तांदुलडीह में 17'8 अक्टूबर की रात में हुई। यहां छह लोगों का एक परिवार तंत्र-मंत्र के जाल में इस कदर फंस गया कि अपने ही दो भाईयों को जहर दे।दोनों युवकों के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि दोनों को (फर्टिलाइजर) जहरीला पदार्थ दिया गया था। साथ ही दोनों युवकों के गले, शरीर में धुएं का अंश भी मिला है, इससे पुलिस आशंका जता रही है कि मौत से पहले घर में हवन किया गया, जिसके बाद दोनों को किसी चीज में जहर मिलाकर खिलाया गया। इससे दोनों की मौके पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया है...पुलिस और डॉक्टरों की निगरानी में पूछताछ पुलिस ने मामले में मृतक की बहन अमरीका बाई, चंद्रिका और भाई विशाल व उनकी बुजुर्ग मां किरीत बाई को हिरासत में लिया है। चारों से डाक्टरों की मौजूदगी में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों अभी भी तंत्र मंत्र से उबर नहीं पाये है। पल भर में चारों सामान्य हो जाते है और कुछ ही देर में असामान्य होकर फिर से तंत्र-मंत्र और साधना के बारे में बाते करने लगते है।चौकाने वाले खुलासे पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि घर की बड़ी बेटी अमरीका बाई द्वारा तंत्र-मंत्र किया जाता था। अमरीका पहले सामान्य ही थी। लेकिन कुछ समय से तंत्र-मंत्र में पढ़ कर अपने तीन भाइयों एक बहन और मां के साथ घर पर ही साधना करने लगी थी। बताया जा रहा है कि अमरीका बाई को शक था कि उसके दो भाई विक्रम और विक्की के अंदर प्रेत आत्मा आ गई है। इसी से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ दिनों से घंटों-घंटों परिवार के साथ मंत्रों का जाप कर रही थी। घटना वाले दिन 17 अक्टूबर को भी पूरे परिवार के द्वारा साधना किया जा रहा था। अमरीका बाई द्वारा तंत्र-मंत्र पढ़ा जा रहा था और परिवार के बाकी लोग इन बातों को दोहरा रहे थे। घर के अंदर से आवाज सुन पडोसी भी डर गए काफी जोर-जोर से घर के अंदर से डरावनी आवाज आ रही थी। आस पड़ोस के लोग भी आवाज सुने और इसकी सूचना गांव के सरपंच को दिये। सरपंच ने बाराद्वार थाना को इसकी शिकायत की और मौके पर पहुंचे। 18 अक्टूबर शनिवार की सुबह जब घर के अंदर अजीबों गरीब नजारा देख सभी की आखें फ टी की फटी रह गई। घर के अंदर कमरे में दो युवक पड़े हुये थे। घर की तीन महिलाएं और एक युवक एक बाबा की फोटों के सामने मंत्रों का जाप कर रहे थे। पुलिस ने अचेत पड़े युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में पुलिस को कड़ी चुनौतियाँ पुलिस ने दोनों मृत युवकों के पोस्टमार्टम के आधार पर घर के चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। चारों से पूछताछ में पुलिस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चारों पूछताछ में कभी सामान्य तरीके से जवाब तो कभी असामान्य तरीके से जवाब दे रहे है। डॉक्टरों की मौजूदगी में पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले में एसपी अंकिता शर्मा खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया का देगी।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।