राजनांदगांव। जिले के सोमनी थाना क्षेत्र में एक महिला से प्रेम-प्रसंग के चलते पहले प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को रास्ते से हटाने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 7 सितंबर को ग्राम जोरातराई रेलवे ट्रेक किनारे अज्ञात शव मिला था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी। मृतक की पहचान राजनांदगांव शहर के गौरीनगर निवासी अजय सिन्हा के रूप में की गई थी। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही अनिल डौण्डे और तुलेश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पुलिस की पूछताछ पर संदेही आरोपी अनिल डौण्डे ने पुलिस को बताया कि उसका एक महिला से 15 वर्ष पूर्व से प्रेम संबंध था। जिसका विवाह किसी अन्य से हुआ था, जो विवाह के बाद अपने पति को छोड़कर दो बच्चों के साथ राजनांदगांव वापस आई और उससे मदद मांगी, जिस पर वह उसे अपनी पत्नी बताकर एक किराये का मकान दिलवाया था। इस दौरान एक बार कहीं बाहर जाने पर उसने मृतक अजय को अपनी प्रेमिका और उसके बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी दी थी। इस बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी । मृतक अजय उससे मेलजोल रखने लगा था। जिसकी खबर अनिल डौंण्डे को होने पर उसने उसकी हत्या की प्लानिंग बनाई और बीते 7 सितंबर की रात उसे अपनी बाइक पर बैठ कर जोरातरई ले गया जहां उसने अपने अन्य साथी तुलेश साहू की मौजूदगी में रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर शराब पी । फिर दोनों ने अजय के सिर पर पत्थर पटक कर और गर्दन में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में गौरीनगर निवासी आरोपी अनिल डौण्डे और मुढ़ीपार निवासी तुलेश साहू गिरफ्तार किया है ।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.