दुर्ग । उतई थाना पुलिस ने ग्राम उमरपोटी में लंबे समय से दहशत फैलाने वाले कुख्यात आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25 वर्ष) और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि राहुल आए दिन गाली-गलौज, मारपीट करता और चाकू लहराकर लोगों को धमकाता था।
11 सितंबर को एक पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल पवार और उसका साथी उसके घर के पास आकर चाकू से डराते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसके साथ ही आरोपी पर एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर रखकर उसे परेशान करने और उसके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के भी आरोप सामने आए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 3 चाकू, 1 गुप्ती, 1 लोहे की स्टिक और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज किया गया है और आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
दर्ज अपराध
अपराध क्रमांक 363/25: धारा 119(1), 296, 351(3), 3(5) BNS, 25/27 आर्म्स एक्ट
अपराध क्रमांक 364/25: धारा 296, 351(3), 3(5) BNS, 25/27 आर्म्स एक्ट
अपराध क्रमांक 365/25: धारा 308(5), 74, 296, 351(3), 3(5) BNS, 25/27 आर्म्स एक्ट
आरोपी
1. राजा उर्फ राहुल पवार, पिता कृष्णाचंद पवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी मानस भवन के सामने, ग्राम उमरपोटी थाना उतई, जिला दुर्ग
2. विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिग)
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि चाकू और अन्य हथियार आरोपी तक कैसे पहुंचे और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.