दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी और पीसेगांव में आयोजित नवीन विकास कार्यों की भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल होकर विभिन्न मदो से निर्मित होने वाले विकास कार्य की आधारशिला रखी। विकास कार्य ग्राम कोलिहापुरी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी के पास ब्लॉक टाइल्स लागत राशि 4.30 मुख्यमंत्री अधो संरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण मद मेंन रोड से हाट बाजार तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत राशि 5.84 मंडी समिति सार्वजनिक मंच एवं टाइल्स का कार्य लागत राशि 10 लाख रूपये विधायक निधि
पीसेगांव नाली निर्माण संतोष निषाद के घर से दवा निषाद के घर तक लागत राशि 4.30 लाख रूपये अधोसंरचना से निर्माण कार्य की आज पूजा अर्चना के साथ आधार शिला रखी गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंद्न, अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश सरपंच ज्वाला देशमुख जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर विक्की मिश्रा बूथ अध्यक्ष दिनेश साहू बूथ अध्यक्ष लेख राम साहू चैतराम पारकर श्री राम निषाद घनेश निषाद गोपी साहू विष्णु साहू विक्रम विश्वकर्मा श्रवण निषाद सरपंच गुलाब भाई बांधे गोकर्ण बेल चंदन नरेश देशमुख लखन बंजारे एन डी डहरे भुवनेश्वर ठाकुर गजाधर ठाकुर सतीश ठाकुर रेखा लाल देशमुख हिरण बाई देवांगन अनीता देशमुख अंजनी निषाद नैन दास गंगाधर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराते हुए विकास करेंगे विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव के समय ग्राम वासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया था उसके हिसाब से क्षेत्र के सभी ग्रामों में प्राथमिकता क्रम में विकास कार्य किया जा रहा है। अति आवश्यक कार्य को पहले दिया जा रहा है क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए पैसा की कमी नहीं होगा आप सब ने प्यार व आशीर्वाद देकर क्षेत्र के विकास के लिए मुझे विधायक बनाए हो तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि क्षेत्र का विकास हो और हमारा विधान विधानसभा क्षेत्र एक माडल के रूप में विकसित हो और मोदी जी के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करे और हम फिर से भारत को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बना सके। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार बनते ही विकास कार्यों में गति आई है भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं वो कर के दिखाने वाली पार्टी है छत्तीसगढ़ में भाजपा विष्णु देव साय की सरकार बनते ही सरकार द्वारा बड़े निर्णय लिए गए। "मोदी की गारंटी" संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए श्री साय जी की सरकार ने मात्र 6 महीने में ही ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3716 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास की स्वीकृति दी, महतारी वंदन योजना से 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि सुनिश्चित कर प्रदेश की सरकार ने अद्भुत कार्य किया है। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हुआ है। हमरी सरकार का एक ही लक्ष्य है अन्तिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.