- आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक
- थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की कार्यवाही
- प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, चालक आरक्षक नवीन यादव को पुरस्कृत किए गए..
दुर्ग। मंगलवार की रात्रि करीबन 10:30 बजे प्रार्थी संदीप कुमार धोरपड़े पिता मारूती राव धोरपड़े उम्र 43 साल निवासी जवाहर चौक दुर्ग के मकान गवलीपारा वार्ड क्र. 31 कांग्रेस भवन के पीछे दुर्ग में अचानक आग लगने की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में उप. निरीक्षक अमित अंदानी, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, डुमनलाल साहू एवं चालक आरक्षक नवीन यादव मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दिया गया तथा मौके की गंभीरता को भापते हुये पेट्रोलिंग प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, चालक आरक्षक नवीन यादव द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैरह प्रार्थी के जलते हुये मकान में खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर फंसे प्रार्थी के परिजन एक महिला एवं दो पुरूष को हाथ से खींचते हुये दुसरे मकान में शिफ्ट किये तथा उपस्थित जनता के द्वारा सीढ़ी प्रदान करने से सीढ़ियों के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड पहुंचने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव द्वारा चारो तलों में फायर बिगेट की सहायता कर आग पर काबू पाया गया। मकान के अंदर भरे गैस के सिलेण्डर होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किये बिना कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के निर्देशों का पालन करते हुये बड़ी घटना होने से बचाया गया। उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, चालक आरक्षक नवीन यादव को पुरस्कृत किया गया।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.