- कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में शिवनाथ नदी के तट पर लगाए गए सैकड़ों फलदार और छाँवदार पौधे
दुर्ग। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत आज कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में संभागायुक्त एसएन राठौर और कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, और विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस अभियान से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह शिवनाथ नदी के तट पर मृदाक्षरण को रोकने में सहायक होगा। इस अवसर पर कुलसचिव एवं अधिष्ठाता द्वारा विश्वविद्यालय में चल रही शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों की विस्तृत जानकारी से दुर्ग संभागायुक्त श्री राठौर एवं जिलाधीश सुरी चौधरी को अवगत कराया गया।
कलेक्टर ने विश्वविद्यालय परिसर से लगे नदी तट पर पर्यटन की संभावनाओं पर रूपरेखा तैयार करने कहा। साथ ही एनसीसी हॉर्स राइडिंग ग्राउंड और अस्तबल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ज़िले के अन्य विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी हॉर्स राइडिंग प्रशिक्षण कैंपस से जोड़ने के निर्देश दिये।
इस दौरान एडीएम अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर एम. भार्गव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, ग्राम पंचायत अंजोरा की सरपंच श्रीमती संगीता साहू, अधिष्ठाता एवं निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ. संजय शाक्य, निदेशक अनुसंधान सेवाऐं डॉ. जीके दत्ता, कुलसचिव डॉ. आरके सोनवणे, वित्त अधिकारी सुश्री ममता अवस्थी, एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. राजकुमार गढ़पायले, एनसीसी कैडेट्स, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.