जिला कोसरिया यादव महासभा समाज हित में सीएम को सौंपेगा मांगपत्र
दुर्ग । दुर्ग जिला कोसरिया यादव महासभा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर 28 अगस्त को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का यह तीसरा वर्ष है। शोभायात्रा में जिलेभर से सर्व यादव समाज के करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्यअतिथि होंगे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,सासंद विजय बघेल, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर,अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रात:10 बजे पचरीपारा स्थित यादव छात्रावास से होगा। यह शोभायात्रा पचरीपारा से पोलसायपारा चौक, तकियापारा, लुचकीपारा, कंकालीन मंदिर चौक, चण्डी चौक, शिवपारा, गवलीपारा, गांधी चौक, जवाहर चौक, मोती कॉम्पलेक्स, पुराना बस स्टैण्ड, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स, पचरीपारा,बस स्टैण्ड, मानस भवन होते हुए पंडित रविशंकर स्टेडियम पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा में श्री कृष्ण व राधा जी की झांकी के अलावा ढोल बाजा, नृत्य व घोड़ा बग्गी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। यह बातें दुर्ग जिला कोसरिया यादव महासभा के अध्यक्ष बोधनराम यादव ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान समाज के सचिव शंकर यादव, उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, हरिश यादव, लच्छी यादव,कोषाध्यक्ष गिरेन्द्र यादव, युवा अध्यक्ष प्रीतम यादव, महिला अध्यक्ष सुश्री अर्चना यादव, खिलेन्द्र यादव,दादू अहीर ,भोजराम यादव के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
चर्चा में जिला कोसरिया यादव महासभा के अध्यक्ष बोधनराम यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य यादव समाज को एकजुट करने के अलावा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना है। शोभायात्रा के दौरान मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को यादव समाज द्वारा समाज हितैषी मांगपत्र भी सौंपा जाएगा। जिसके माध्यम से गौ आयोग, दुग्ध आयोग,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में यादव समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व, दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव को मंत्रीमंडल में शामिल करने के अलावा गौवंश की उचित व्यवस्था के लिए ग्वाला पाहट योजना शुरु करने की प्राथमिकता के साथ मांग की जाएगी। जिला कोसरिया यादव महासभा के अध्यक्ष बोधनराम यादव ने बताया कि दुर्ग जिले में यादव समाज की 2 लाख से अधिक जनसंख्या है। जिसमें अकेले दुर्ग शहर में करीब 45 हजार की संख्या में यादव समाज के लोग निवासरत है। बावजूद यादव समाज को जनसंख्या के आधार पर राजनीति में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से समाज पिछड़ा हुआ है। इस पिछड़ेपन से उभरने समाज द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। जिसके चलते यादव समाज को एकजुट कर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही समाज में शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
--
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.