दुर्ग। ग्राम रसमढा के पूर्व सरपंच एवम पूर्व मंडल उपाध्यक्ष राम खिलावन यादव एवम समस्त ग्रामवासी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि रायपुर पावर एण्ड स्टील लि. में पहले से ही 100' टन का 3 किलन संचालित है, साथ में पावर प्लाट, रोलिंगमिल, फेरो, एस.एम.एस. पायलट एवं हाईड्रम (डब्लु.डी) यूनिट चल रहा है। यहां लगभग 1500 के सख्या में स्थाई अस्थाई श्रमिक कार्यरत है लेकिन गांव के लोगो को यहां रोजगार से वंचित रखा गया है। पहले यहां के शिक्षित प्रशिक्षित एवं अन्य बेरोजगारो को उचित अनुपात में स्थाई नौकरी दी जावे एवं अनियंत्रित हो रहे वायु, ध्वनि एवं जल प्रदुषण की रोकथाम की जावे। उसके बाद ही नई युनिट स्त्थापना की मंजूरी के बारे में विचार हो ।
ज्ञात हो इस संस्थान से बिलकुल ही लगा हुआ 15-20 फीट की रोड के उस पार कंपनी एवं इस पार सिंचाई निस्तारी तालाब, नवातरिया (बांध) है। आम बाजार, बाजार पारा, प्राथमिक कन्या पाठशाला, रेंदापारा, निर्मलपारा, स्टेशनपारा, रेल्वे स्टेशन, आंगनबाडिया, बावली तालाब, झांपी डोगरी मंदिर एवं धुना तालाब एवं इसी से बिल्कुल लगा हुआ रेल्वे क्रासिंग कर सिंचाई निस्तारी की बड़ी क्षेत्रफल की बांधा तालाब, एवं पैतु तालाब एवं बड़ी क्षेत्रफल की रसमडा, गनियारी एवं नादगाव जिले के ग्राम जोरातराई एवं मनगटा आदि ग्रामों की कृषि भूमि जल एवं वायु प्रदुषण से प्रभावित हो रही है। जिसकी रोकथाम एवं स्थानीय रसमढा के बेरोजगारो को स्थाई रोजगार दिलानें 3 जुलाई 2024 को आपके समक्ष मांग पत्र यहां के ग्रामीणों द्वारा प्रेषित किया गया था। जिसमें अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे आम ग्रामीणों में भारी आकोश व्याप्त है। अत: रायपुर पॉवर एण्ड स्टील लिमिटेड में नई युनिट की स्थापना पर रोक लगाई जावे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.