दुर्ग। जेल तिराहा से पुलगांव चौक को जोड़ने वाले मार्ग में चार–चार की संख्या में पेट्रोल पंप है, लेकिन गाड़ी की पहियों में हवा भरने की गारंटी नगण्य है। जबकि सभी पेट्रोल पंपों में हवा, पानी और प्रसाधन की मुफ्त सेवा देना अनिवार्य है। सरकारी नियमो के मुताबिक सभी पेट्रोल पंपों में एक शिकायत पुस्तिका रखा जाना भी जरूरी है, जहां आवश्यक सेवा से वंचित उपभोक्ता अपना फीड बैक दर्ज करा सकें।
मगर अफसोस दुर्ग–भिलाई के गिने–चुने पेट्रोल पंप के संचालक इस तरह की नागरिक सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। प्रशासन की खामोशी से पेट्रोल पंपों में लोग ठगे जा रहे है, और देखने वाला कोई नहीं।
यह समस्या सामाजिक सुरक्षा और सुविधा के मामले में एक बड़ा सवाल है, और प्रशासन की इस दिशा में कदम उठाने की मांग की जा रही है। ग्राहकों को सही सुविधा उपलब्ध नहीं कराने वाले पेट्रोल पंपों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की जा रही है।
दुर्ग भिलाई एक बड़े शहर का आकार ले रहा है। बाहर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। कई क्षेत्रों के लिए लोग इसी महाराजा चौक इलाके से बाय पास कर जाते है। किंतु शहर के इन हिस्सो मे जनसुविधाओ की बड़ी दुर्दशा है। इस इलाके में कई बड़े नेता सरकारी अफसर, व्यवसाई रहते हैं
, मगर पब्लिक सरोकारों पर चुप्पी साधे रखते हैं।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.