दुर्ग । इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग शाखा की पहल पर जेएलएन हॉस्पिटल सेक्टर 9 भिलाई, नवदृष्टि फाउंडेशन सामाजिक संस्थान एवं आरोग्यम अस्पताल ने राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर जटार क्लब दुर्ग से नाना नानी पार्क तक रैली निकालकर व नारे लगाकर आमजनों के मध्य जागरूकता अभियान चलाया।
नाना नानी पार्क में उपस्थित प्रकृति प्रेमियों व प्रातः काल में भ्रमण करने वाले नागरिकों को शहर के ख्यातिलब्ध चिकित्साकों ने सम्बोधित किया एवं अंगदान के महत्त्व को समझाते हुए त्वचा, गुर्दा व लीवर आदि अंगों के दान की तकनीक व उसकी आवश्यकता पर बल देते हुए जनहित में अंगदान करने हेतु लोगों से आगे आने आव्हान किया।
इस अवसर पर राज्य आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद पाटनकर ने बताया कि अंगदान से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व लाभ होने लगा है एवं आधुनिक तकनीक से मृत्यु उपरांत त्वचा व आँखों के दान से अनेक गंभीर व जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल रहा है, दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में प्रथम गुर्दा प्रत्यारोपण होने पर इसे बड़ी उपलब्धि बताया!
सेक्टर 9 अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि उनके अस्पताल में बर्न विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उदय कुमार व डॉ अनिरुद्ध मेने के नेतृत्व में त्वचा बैंक का संचालन नियमित व सुचारु रूप से किया जा रहा है जिसमे दुर्ग भिलाई की जनता भी आगे बढ़कर अपने मृत परिजनों की त्वचा को दान करने में अपना नियमित योगदान दे रहे हैं जिससे अनेक जले हुए व बड़े घाव के मरीजों को लाभ मिल रहा है।
वरिष्ठ बर्न विशेषज्ञ डॉ उदय कुमार ने जनता से आव्हान किया कि त्वचा दान करने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है क्योंकि बर्न के मरीजों के लिए यह बहुत लाभकारी व मददगार सिद्ध हो रहा है।
आईएमए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ अजय गोवर्धन ने अंगदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय योगदान हेतु दुर्ग नगर के नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आई एम ए दुर्ग के अध्यक्ष डॉ राजू भौसारे सचिव डॉ टी के पांडेय व संतोष नसीने ने वरिष्ठ बर्न विशेषज्ञ डॉ उदय कुमार व उनकी त्वचा बैंक की टीम को तथा गुर्दा प्रत्यारोपण में उल्लेखनीय कार्य हेतु आरोग्यम अस्पताल के डॉ आर के साहू व डॉ नवीन दारुका को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
सभा को डॉ अजय गुप्ता एवं डॉ मीना जैन ने भी सम्बोधित किया!
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ नेमी चोपड़ा, डॉ गौतम पीँचा, डॉ रवि शुक्ला, डॉ राकेश चौबे, डॉ जी एस भाटिया, डॉ शैलेन्द्र जैन, एम आर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष सोनी, महाराष्ट्र मण्डल के अजय जाधव, गिरीश पालेकर,अनिल जोशी, श्रीकांत सहस्रबुद्ध व श्रीमती राशिकर, नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, रितेश जैन, मुकेश राठी, दयाराम जी,पियुष मालवीय आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
संपादक- पवन देवांगन
पता - बी- 8 प्रेस कॉम्लेक्स इन्दिरा मार्केट
दुर्ग ( छत्तीसगढ़)
ई - मेल : dakshinapath@gmail.com
मो.- 9425242182, 7746042182
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है।
सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।
Copyright 2024-25 Dakshinapath - All Rights Reserved
Powered By Global Infotech.