रक्षाबंधन पर बहनों को “एम.सी.बी. प्रेस क्लब” एवं छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का तोहफा..

रक्षाबंधन पर बहनों को “एम.सी.बी. प्रेस क्लब” एवं छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ का तोहफा..
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

 - रक्षा सूत्र बांधने आने-जाने वाली बहनों के लिए मिष्ठान सहित निःशुल्क ऑटो-टैक्सी की करी गई ब्यवस्था

एमसीबी / मनेन्द्रगढ़ (खगेन्द्र यादव)। प्रेस क्लब एवं छतीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के द्वारा मनेन्द्रगढ़ में रक्षाबंधन के अवसर पर महिला यात्रियों को फ्री ऑटो-टैक्सी सेवा देने की व्यवस्था की है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं को अपने भाई के घर आने जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. इसे देखते हुवे रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर पिछले साल ही की तरह इस बार भी मनेन्द्रगढ़ के बस स्टैंड में महिलों के लिए रक्षा बंधन त्यौहार पर यह व्यवस्था की है। इस अवसर पर एम.सी.बी. प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि क्लब के द्वारा पिछले वर्ष भी बहनों के लिये निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की थी।

इस अभियान में प्रमुख रूप से क्लब के सदस्य सुरेश मिनोचा के साथ सभी सदस्यों का योगदान रहता है. महिला यात्रियों को फ्री ऑटो-टैक्सी सेवा देने का मकसद यह रहता है कि भाई-बहन के अटूट प्यार के इस रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं को अपने भाई के घर आने जाने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, साथ ही बहने त्यौहार मनाने के बाद सुरक्षित अपने घरों तक पहुंच सके। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने मिठाई वितरण भी किया।


इस अवसर पर MCB प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत सिंह, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ जिलाध्यक्ष सुरेश मिनोचा, मनेंद्रगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रवीण निशी, सतीश गुप्ता, सिकंदर खान, विनोद तिवारी, राजेश सिन्हा, सराफत अली, सुजीत शाह, राहुल द्विवेदी, किशन देव शाह, अशोक श्रीवास्तव, गोपाल रैकवार, ईशय दास सहित पत्रकार साथी रहें मौजूद।