शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग के यांत्रिकी विभाग के छात्रों का एक दिवसीय औ‌द्योगिक प्रशिक्षण...

शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग के यांत्रिकी विभाग के छात्रों का एक दिवसीय औ‌द्योगिक प्रशिक्षण...
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दुर्ग। उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग के डिप्लोमा यांत्रिकी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने MSME Technological Centre दुर्ग, में एक दिवसीय औ‌द्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 24 जुलाई को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और उ‌द्योग की प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।
 प्रशिक्षण के दौरान, छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिला। मशीनरी और उपकरणों का परिचय, उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण, विशेशज्ञो के साथ सवाल-जवाब सत्र शामिल है।
 कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके शिक्षण से जुड़े व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें उ‌द्योग में भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना था। छात्रों ने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा और इसे बहुत उपयोगी पाया।
उक्त प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य प्रकाश कुमार पांडेय के मागदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में विभाग के विवेक अग्रवाल एवं कु. टिकेश्वरी साहू ने विद्यार्थियों का नेतृत्व किया। कार्यक्रम के अंत में MSME के  जे.के. मोहंती ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी और आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जताई।